Thursday, November 3, 2016

ख़राब होते रिश्ते: भारत ने पाक उच्चायोग से आठ राजनयिक वापस बुलाए, छह पाक ने बुलाए

भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद खराब हो चले कूटनीतिक रिश्ते लगातार बदतर होते जा रहे हैं। कुछ रोज पहले ही भारत ने नई दिल्ली स्थिति पाक उच्चायोग में चलाये जा रहे एक जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ किया था। बुधवार को दोनो देशों ने अपने उच्चायोग से कई अफसरों को वापस बुलाने का फैसला किया। लिहाजा,
भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से आठ राजनयिकों को और पाकिस्तान ने नई दिल्ली उच्चायोग से छह अधिकारियों को वापस बुला लिया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इसी बीच, भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को समन भेजकर उससे सीमा पर हो रही गोलीबारी पर कड़ी नाराजगी जताई है।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की एजेंसियों के हवाले से वहां की स्थानीय मीडिया में बुधवार सुबह से भारत के उच्चायोग में कार्यरत सात-आठ अधिकारियों के बारे में खबरें चलाई जा रही थीं। बाद में इन सभी अफसरों के नाम भी वहां टीवी चैनलों पर दिखा दिए गए। इसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़े हुए। इसी कारण उन्हें स्वदेश बुलाने का फैसला किया गया है। इसी तरह से पाकिस्तान ने भी देर शाम तक यह बता दिया कि नई दिल्ली स्थित उसके उच्चायोग के छह अधिकारियों को वापस बुलाया जा रहा है। वैसे यह एलान पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर नहीं किया। पाकिस्तान उच्चायोग से बुलाए गए कर्मचारियों में कमर्शियल काउंसलर सैयद फारूख हबीब, प्रथम सचिव खादिम हुसैन, मुदस्सर चीमा और शाहिद इकबाल शामिल हैं। जबकि भारतीय उच्चायोग से कमर्शियल काउंसलर राजेश अग्निहोत्री, प्रेस काउंसलर बलबीर सिंह समेत आठ अधिकारियों को वापस बुलाया गया है। उधर, भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और सीमा पर लगातार हो रही अकारण गोलीबारी पर अपनी नाराजगी से अवगत करवाया।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.