Sunday, November 27, 2016

गीता जयंती समारोह: 18000 बच्चे एक साथ पाठ कर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड, 574 जिलों की मिटटी से बनेगी कृष्ण प्रतिमा

इस बार गीता महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने की तैयारी कर रही सरकार ने 7 दिसंबर को विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की है। इस दिन 18 हजार विद्यार्थी एक साथ गीता का उच्चारण और तीन बार सूर्य नमस्कार करेंगे। सरकार ने इसे गिनीज बुक में दर्ज कराने का प्रयास शुरू कर दिया गया। इसके अलावा 10 दिसंबर को
पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक मंत्रोच्चारण (ग्लोबल चेंटिंग) होगा। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। दिल्ली में मीडिया से बातचीत में सीएम मनोहरलाल ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को ग्लोबल चेंटिंग गीता कार्यक्रम होगा। गीता का पाठ दुनिया के 25 देशों में भारतीय समयानुसार शाम छह बजे से सवा छह बजे तक एक साथ होगा। अमेरिका में यह पाठ चार स्थानों कैलिफोर्निया, एरिजोना, शिकागो, न्यूयॉर्क में होगा। 
वहीं ऑस्ट्रेलिया (कैनबरा), बहरीन, कनाडा (वैंकूवर), फ्रांस (पेरिस), हांगकांग, इंडोनेशिया (जकार्ता), कीनिया, कुवैत, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, पोलैण्ड, पुर्तगाल, कतर, सिंगापुर, दक्षिणी अफ्रीका, स्पैन, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, यूएई, इंग्लैंड, अमेरिका में में कार्यक्रम तय हो चुका है। उन्होंने बताया कि महोत्सव को लेकर मोबाइल एप जारी किए गए हैं। महोत्सव में पर्यटकों की सुविधा के लिए मोबाइल एटीएम की भी सुविधा होगी। 

574 जिलों की मिट्टी से बनेगी कृष्ण प्रतिमा: देश भर के 574 जिलों में से एक-एक युवा श्लोक के प्रतिनिधि के रूप में कुरुक्षेत्र पहुंचेगा। ये युवा अपने-अपने जिले से कुरुक्षेत्र तक की यात्रा में संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी एवं अपने प्रांतीय भाषा में अपने पारंपरिक परिधान पर लिखे श्लोक को प्रचारित करेंगे। ये युवा 6 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। यहां राष्ट्रपति की मौजूदगी में इनका स्वागत होगा। ये 574 प्रतिभागी अपने-अपने जिले की मिट्टी लेकर आएंगे जिससे श्री कृष्ण की प्रतिमा बनाई जाएगी। वहीं इंटरनेशनल सेमिनार में अमेरिका के डॉ. डेविड फ्राले, स्टीफन नाप, डा. गुरुमूर्ति कालयानाराम, डा. रजनी गोयल, वियतनाम से डा. सूको थाओताम, कनाडा के टोरंटों से ऊषा रानी आयागारी और कनयाटा विश्वविद्यालय, नैरोबी, केन्या से प्रो. एमके जैन आदि समेत कई विद्वान पहुंचेंगे। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.