Sunday, October 23, 2016

पाकिस्तान ने अपने घुसपैठियों की मौत पर 'खिसियानी बिल्ली' की तरह की नापाक हरकत, सीमावर्ती गांवों में दागे गोले

अपने सात रेंजरों व एक आतंकी की मौत से खिसियाए पाकिस्तान ने शुक्रवार रातभर अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर जमकर मोर्टार व राकेट दागे। जम्मू के आरएसपुरा के सुचेतगढ़ सेक्टर में कई गोले रिहायशी इलाकों में भी गिरे, जिसमें कई जानवर मारे गए। उधर, नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के अंतर्गत बालाकोट सेक्टर
के तरकुंडी, कंगन गली, पंजनी नाला और राजौरी जिले के गंभीर, मंजाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने रात को सात घंटे भारतीय सेना की चौकियां को निशाना बनाया। इसका भारत ने भी कड़ा जवाब दिया। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। शनिवार को दिनभर सीमा पार गोलाबारी तो नहीं हुई, लेकिन तनाव बना रहा। इस बीच, प्रशासन के निर्देश पर सीमा के दो किलोमीटर के दायरे में सभी संवेदनशील क्षेत्रों में स्कूल बंद रहे।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात नौ बजे आरएसपुरा में भारतीय सुरक्षा बलों की पोस्ट अब्दुल्लियां पर गोलीबारी शुरू की थी। इसके बाद ट्यूबेवल पोस्ट नंबर पांच, विद्यीपुर व कोरोटाना खुर्द पर भी गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी का यह सिलसिला देर रात करीब ढाई बजे तक जारी रहा। इस दौरान पाकिस्तान ने 60 और 81 एमएम मोर्टार भी दागे। कुछ गोले आरएसपुरा के सीमांत गांव विद्यीपुर व कोरोटाना में लोगों के घरों पर भी गिरे। कोरोटना खुर्द के निवासी कृष्ण लाल पुत्र संसार चंद के घर पर रॉकेट लांचर गिरने से चार मवेशियों की मौके पर मौत हो गई और एक गाय गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सीमांत गांव विद्यीपुर में बलविंद्र सिंह पुत्र स्वर्ण लाल व तरसेम लाल पुत्र साई दस के घर पर भी रॉकेट लांचर गिरे। इससे मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सीमा सुरक्षाबल ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दिया। वहीं अखनूर में सीमा सुरक्षा बल की ओपी चिनाब पोस्ट को भी पाकिस्तान ने रात को निशाना बनाया। इससे कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सीमांत लोगों में दहशत फैल गई। डिप्टी कमिश्नर जम्मू सिमरनदीप सिंह ने सभी सीमांत लोगों को दिन के समय घरों के भीतर ही रहने की सलाह दी है। उन्होंने सभी संबंधित एसडीएम को सरकारी स्कूलों में प्रबंध करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि एहतियात के तौर पर संवेदनशील क्षेत्रों में स्कूल भी बंद रखे जाएं।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.