Saturday, October 15, 2016

सालों के इन्तजार के बाद अब रोहतक की हेल्थ यूनिवर्सिटी में होंगी 1320 भर्तियां

बरसों के इंतजार के बाद अब हेल्थ यूनिवर्सिटी में बंपर भर्तियां होंगी। पहली बार विवि में 1320 पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें 360 पद टीचरों 970 नॉन टीचिंग स्टाफ के हैं। पहली बार बड़े स्तर पर 535 नर्सों की भर्ती भी होगी। नॉन टीचिंग पदों के लिए सात नवंबर को
दोपहर 12 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। नॉन टीचिंग क्लास वन के लिए 10 पद रखे गए हैं। इनमें कैजुअलटी मेडिकल ऑफिसर, न्यूक्लियर मेडिसन स्पेशलिस्ट, डाइटीशियन, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर, बायोस्टेटिस्टीशियन, स्टेटिस्टीशियन का एक-एक बायोकेमिस्ट के चार पद शामिल हैं। 
टीचिंग पोस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर की दोपहर बारह बजे तय की है। ये आवेदन भी ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इनमें ऑर्थोपेडिक्स, पेडिएट्रिक्स एनेस्थीसियोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर का एक-एक पद है। 
विवि डेमोंस्ट्रेटरों की भी टेन्योर बेस पर भर्ती करेगा। इनमें एनाटमी दो, फीजियोलॉजी दो, बायोकेमेस्ट्री तीन, फोरेंसिक मेडिसन छह, माइक्रोबायोलॉजी पांच, फार्माकोलॉजी छह, पैथोलॉजी 11 और ब्लड ट्रांसफ्यूजन के चार पद हैं। 
टेन्योर बेस पर लगेंगे सीनियर रेजीडेंट: टेन्योर बेस पर सीनियर रेजीडेंट भी नियुक्त करने हैं। एनेस्थीसियोलाॅजी विभाग में 54, एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी में 18, जनरल सर्जरी 28, मेडिसन 11, गायनी 16, ऑर्थोपेडिक्स 12, पेडिएट्रिक्स 21, ऑप्थोमोलॉजी सात, रेडियो डायग्नोसिस 11, रेडियोथेरेपी तीन, कम्युनिटी मेडिसन छह, डर्मेटोलॉजी एक, टीबी एंड रेस्पिरेटरी मेडिसन एक, साइकेट्री एक, इमरजेंसी मेडिसन 12, कार्डियोलॉजी चार, न्यूरोलॉजी एक, नेफ्रोलॉजी दो, मेडिसन आंकोलॉजी एक, एंडोक्राइनोलॉजी दो, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी एक, क्लीनिकल हेमेटोलॉजी एक, सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी एक, सर्जिकल ओंकोलॉजी एक, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी तीन और न्यूरोसर्जरी के 8 पद शामिल हैं। 
535 नर्स, 77 क्लर्क और 37 स्टेनो टाइपिस्ट लगेंगे: 535 नर्स, 77 क्लर्क, 37 स्टेनो टाइपिस्ट, 49 लेबोरेट्री टेक्नीशियन, 4 लेबोरेट्री टेक्नीशियन बायोटेक्नोलॉजी विभाग, 4 डायलिसिस टेक्नीशियन, 2 ईसीजी टेक्नीशियन, 1 पल्मनरी फंक्शन टेस्टिंग टेक्नीशियन, 47 ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, 55 लैब अटेंडेंट, 20 रेडियोग्राफर, 4 डार्क रूम असिस्टेंट, 11 क्लर्क कम स्टोर कीपर, 17 रिसेप्शनिस्ट, 2 मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन, 2 मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क, 1 डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन का पद शामिल है। 3 लड़कों के हॉस्टल सुपरवाइजर, 1 लड़कियों नर्स हॉस्टल सुपरवाइजर, 3 केयरटेकर, 7 पुरुष मल्टीपर्पज हेल्थ सुपरवाइजर, 4 महिला मल्टीपर्पज हेल्थ सुपरवाइजर, 3 असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, 10 सोशल वर्कर, 8 गैस रूम ऑपरेटर, 5 प्लास्टर टेक्नीशियन, 13 फार्मासिस्ट, 1 आर्टिफिशियल लिंब मेकर, 1 वेल्डर कम इलेक्ट्रो-प्लेटर, 2 जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। 
विवि मेडिकल, नॉन मेडिकल डेंटल के लिए टीचर की भर्ती करने जा रहा है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने वाली इस भर्ती में एनेस्थीसिलॉजी के 38, जनरल मेडिसन दो, जनरल सर्जरी चार, ऑर्थोपेडिक्स छह, ब्लड ट्रांसफ्यूजन दो, ईएनटी एक, फोरेंसिक मेडिसन दो, ऑप्थोमोलॉजी एक, कार्डियोलॉजी दो, न्यूरोलॉजी दो, नेफ्रोलॉजी एक, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी एक, पल्मनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसन एक, साइकेट्री एक, सर्जिकल आंकोलॉजी दो, प्रिवेंटिव कम्युनिटी डेंटिस्ट्री पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री दो, ओरल मेडिसन एंड रेडियोलॉजी के दो पद शामिल हैं। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.