Thursday, September 1, 2016

IGU मीरपुर के विद्यार्थी सीख सकेंगे चार भाषाएं, इटली से ले सकेंगे डिग्री

इंदिरागांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर रेवाड़ी के विद्यार्थी इटली में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत डिग्री प्राप्त करने के लिए जा सकेंगे। दरअसल आईजीयू मीरपुर यूरोपियन यूनिवर्सिटी आॅफ टूरिज्म (यूईटी) इटली के मध्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। यूईटी की तरफ से अध्यक्षा डा. मरीना एमब्रोस्कियो आईजीयू मीरपुर की तरफ से कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इस समझौते के द्वारा आईजीयू के विद्यार्थी यूईटी इटली में तथा इटली के विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए सकते हैं। साथ ही 4 भाषाएं भी यहां के विद्यार्थी यहीं पढ़ाई करते हुए विदेशी एक्सपर्ट से सीख सकेंगे। मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) के तहत आईजीयू का इस तरह का समझौता पहली बार किसी विदेशी यूनिवर्सिटी केस हुआ है। 
एक्सपर्ट ऑनलाइन लगाएंगे क्लास: समझौतेके तहत भविष्य में यहां के विद्यार्थी जर्मन, इटली, अंग्रेजी तथा स्पेनिश भाषाओं का ज्ञान ले सकेंगे। इसके लिए आनॅलाइन कार्यक्रम यूईटी इटली द्वारा प्रदान किए जाएंगे। वहां के एक्सपर्ट और रिसोर्स पर्सन विद्यार्थियों को ऑनलाइन इसकी जानकारी देंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के गुणवत्तापरक रिसर्च जरनल, पुस्तकें एवं मोनोग्राफ संयुक्त रूप से प्रकाशित किए जाएंगे, जिसमें शुरूआत आईजीयू द्वारा की जाएगी। इस समझौता ज्ञापन में संयुक्त शोध प्रोजेक्ट, सेमिनार, पाठ्यक्रम, सिलेबस तथा प्रबंध विकास कार्यक्रम पर भी हस्ताक्षर किए गए। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.