Thursday, September 8, 2016

खटिया-लूट पर राहुल का पलटवार: बोले खाट ले जाने वाला चोर और विजय माल्या डिफाल्टर?

किसान महायात्र के पहले दिन खाट सभा की ‘खटिया लूट’ को किसानों के प्रति हमदर्दी का रंग देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाया। कहा-‘अगर एक किसान खटिया ले जाता है तो उसे चोर कहा जाता है। लेकिन बड़े उद्योगपति, माल्या जी जैसे लोग करोड़ों लेकर भाग जाते हैं तो उन्हें डिफॉल्टर
कहा जाता है। यह है फर्क।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बुधवार को संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद में खाट सभा को संबोधित किया। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। मंगलवार को लोगों द्वारा खाट ले जाने की घटना का भी जिक्र किया। राहुल ने कहा-‘हमारे विरोधी किसानों को गरीब के तौर पर देखते हैं। लेकिन मैं हमेशा महसूस करता हूं कि किसान ही हंिदूुस्तान की असली ताकत हैं।’ उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए देवरिया से दिल्ली तक किसान महायात्र शुरू की है, ताकि मोदी को उनके वादे याद दिला सकूं। उम्मीद है वह हमारी बातें सुनेंगे और किसानों के कर्ज माफ करेंगे। खास बात यह रही कि सपा-बसपा कांग्रेस के एजेंडे में दिखे ही नहीं। सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा गया।
युवाओं से संक्षिप्त संवाद: देवरिया के रुद्रपुर से लेकर कुशीनगर की पहले दिन की यात्र हो या फिर गोरखपुर से बस्ती तक की दूसरे दिन की यात्र लगभग हर संवाद में राहुल ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं को ही मुख्य रूप से उठाया। देश में नौकरियों की घटती संख्या की बात उठाते हुए बेरोजगार नौजवानों को भी कांग्रेस की ओर नई उम्मीद के लिए निगाहें घुमाने का संदेश देने का प्रयास किया। कई जगह रोड शो के दौरान युवाओं से संक्षिप्त संवाद में राहुल यह बताने से भी नहीं चूके कि जातीय और धार्मिक सियासत के खेमे में बंटने से उत्तर प्रदेश को पिछले 25 साल में काफी नुकसान हुआ है। 
संतकबीरनगर में ले गए मोढ़ा: संतकबीरनगर के एचआपीजी कॉलेज में भी राहुल गांधी का संबोधन समाप्त होते ही मोढ़ा लूटने की होड़ लग गई। मैदान पर बिछी खटिया तो कांग्रेसियों ने बचा ली लेकिन मोढ़ा ले जाने से लोगों को नहीं रोक सके।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.