Monday, September 5, 2016

नरेंद्र मोदी ने चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर पर घेरा जिनपिंग को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन से पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर से पनप रहे आतंकवाद पर अपनी चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इसी अशांत क्षेत्र से गुजरने वाले 46 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के निर्माण पर भी अपनी परेशानी व्यक्त की। मोदी ने
जिनपिंग से कहा, ‘दोनों देशों को एक-दूसरे के सामरिक हितों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है।’ यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। जी-20 के मेजबान चीनी राष्ट्राध्यक्ष जिन¨पग से 35 मिनट की द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को राजनीतिक सोच से प्रेरित नहीं होना चाहिए। स्थायी द्विपक्षीय संबंधों को सुनिश्चित करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम एक दूसरे की उम्मीदों, चिंताओं और सामरिक हितों का आदर करें। मोदी ने कहा कि बिशकेक के चीनी दूतावास में आतंकी हमला आतंकवाद के अभिशाप का एक और सुबूत है। विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से मोदी और जिन¨पग की बातचीत का ब्योरा देते हुए मीडिया को बताया कि दोनों नेता एक-दूसरे की चिंताओं से वाकिफ हैं, लेकिन रणनीतिक रूप से इसका जिक्र जरूरी था। जिन¨पग से अपनी आठवीं मुलाकात में मोदी ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर से होकर गुजरने पर भी अपनी परेशानी साझा की। मोदी ने द्विपक्षीय संबंध में तनावपूर्ण मुद्दों पर कहा कि एशियाई शताब्दी को एक हकीकत बनाने के लिए इस महाद्वीप के देशों को जिम्मेदारी लेनी होगी। इसके लिए दोनों देशों को कुछ खास कदम उठाते हुए अहम भूमिका निभानी होगी। ऊर्जा परियोजना से जुड़े चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत रेल, सड़क और कच्चे तेल और गैस की पाइपलाइनों का नेटवर्क बनाया गया है। चीन निर्मित यह कॉरिडोर अशांत क्षेत्रों जैसे बलूचिस्तान, गिलगिट-बलटिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर से गुजरता है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.