Thursday, September 8, 2016

अब वाहन के दस्तावेज साथ लेकर चलने की नहीं होगी जरूरत; स्मार्टफोन काफी होगा

अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) वाहन चलाते समय साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। ये दस्तावेज मोबाइल पर उपलब्ध होंगे। सरकार ने वाहन एवं सारथी पोर्टल को डिजिलॉकर से जोड़ दिया है। डिजिलॉकर को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर उस पर रजिस्ट्रेशन कराकर कोई
भी व्यक्ति मोबाइल पर अपने आरसी और डीएल की अधिकृत डिजिटल कॉपी हासिल कर सकता है। इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगने की संभावना है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। वाहन और सारथी के साथ डिजिलॉकर के इंटीग्रेशन की स्कीम को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को मिलकर लांच किया। आगे चलकर वाहन इंश्योरेंस और परमिट को भी डिजिलॉकर से जोड़ने की योजना है। गडकरी का कहना था कि अब वाहन के साढ़े नौ करोड़ आरसी तथा सारथी के दस करोड़ डीएल डिजिलॉकर से संबद्ध हो जाएंगे। इससे भ्रष्टाचार पर उसी प्रकार लगाम लगेगी जैसे सीमेंट की खरीद के मामले में इनामप्रो पोर्टल आने के बाद लगी है। ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया से अब तक सरकार को 50 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने शीघ्र ही इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम लाने की बात कही। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का ऑटोमैटिक चालान होगा और मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश खत्म हो जाएगी।यह सर्टिफिकेटों और दस्तावेजों को डिजिटली जारी करने और जांचने का प्लेटफार्म है। इस पर अकाउंट खोलने वाले को अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज रखने के लिए क्लाउड स्टोरेज स्पेस मिलता है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। किसी के दस्तावेज को दूसरा कोई व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर सकता है। फिलहाल डिजिलॉकर के 21,26,332 रजिस्टर्ड यूजर हैं। 24,11,702 दस्तावेज अपलोड किए गए हैं। एक सितंबर 2016 तक इसने 4,26,73,232 दस्तावेज जारी किए हैं।
ऐसे करें डिजिलॉकर में रजिस्टर: डिजिलॉकर एप पर मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। इसकी पुष्टि के बाद मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। इसे डालने के बाद नाम और पासवर्ड डालने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके आधार पर आप अपने आरसी और डीएल का फोटो खींचकर कर उसे डिजिलॉकर पर अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ आधार नंबर जोड़कर डिजिलॉकर की अन्य सुविधाएं भी प्राप्त की जा सकती हैं। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.