Tuesday, September 20, 2016

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 27 सीनियर आईएएस इधर से उधर

हरियाणा सरकार ने सोमवार को राज्य की अफसरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 27 सीनियर आइएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। इनमें 9 अतिरिक्त मुख्य सचिव, 11 प्रधान सचिव, एक सचिव,
एक सचिव प्रतीक्षारत और 5 महानिदेशक रैंक के आइएएस अधिकारी शामिल हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। 
अफसरों की तबादला सूची पर वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील की जांच कर रहे जस्टिस एसएन ढींगरा आयोग की रिपोर्ट का असर दिखा है। पहली सूची में मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को नहीं छेड़ा गया। तबादला सूची में पिछली सरकार में पावरफुल रहे अफसरों के नाम भी शामिल हैं। वहीं अच्छी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अफसरों की उम्मीदें इस सूची में पूरी हुई हैं। सरकार ने सीनियर आइएएस एसएस प्रसाद को सबसे अधिक पावरफुल बनाया है। प्रसाद को लंबे समय बाद सरकार ने बेहतरीन पोस्टिंग दी है। उन्हें पी राघवेंद्र राव के स्थान पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और शहरी निकाय विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया। प्रसाद के पास खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी रहेगा। पी राघवेंद्र राव को संजीव कौशल के स्थान पर वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की नई जिम्मेदारी सौंपी गई। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के पास सीएलयू की पावर है जबकि वित्त को उलझाव वाला विभाग माना जाता है। सीएम के प्रधान सचिव रह चुके कौशल पर सरकार ने अधिक भरोसा जताया है। उन्हें कैप्टन अभिमन्यु के ही आबकारी एवं कराधान विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है। कौशल को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की कमान भी सौंपी गई है। अभी तक यह दोनों विभाग अनुराग रस्तोगी और आलोक निगम के पास थे। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.