Monday, August 22, 2016

दिसंबर तक HSSC के माध्यम से 65 लाख में से 29 हजार आवेदकों को मिलेगी नौकरी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इस साल के अंत तक सरकारी महकमों में 29 हजार खाली पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी करेगा। इनमें से पुलिस विभाग के 7 हजार पद शामिल हैं। कुरुक्षेत्र में चल रही भर्ती प्रक्रिया भी 31 दिसंबर तक पूरी करने का लक्ष्य है। वैसे करीब 22 हजार खाली पदों के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है। इसके नतीजे घोषित करने की तैयारी है। उसके बाद इंटरव्यू होंगे। चार हजार क्लेरिकल पदों के लिए एडमिट कार्ड अपलोड करने का काम शुरू कर दिया गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। पिछले डेढ़ साल में आयोग के समक्ष 41 हजार खाली पदों को भरने के प्रस्ताव आए। जिनके लिए 65 लाख युवाओं ने आवेदन किया। कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती कहते हैं कि पहली बार व्यवस्था की गई है कि पेपर के बाद आंसर की नेट पर डाल दी जाती है। इसका मिलान कर उम्मीदवार खुद ही यह समझ जाता है कि उसके परीक्षा में कितने नंबर आएंगे। इतना ही नहीं आंसर-की के बाद प्रश्न पत्र पर आपत्तियां भी मांगी जा रही हैं। विशेषज्ञ उम्मीदवार की आपत्तियों की जांच करेंगे। 
  • परीक्षा के दौरान मोबाइल या कोई गणितीय सामग्री को अपराध माना जाएगा। 
  • परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे, बायोमैट्रिक, फोटोग्राफी और विडियोग्राफी की जाएगी। 
  • परीक्षा शुरू होने के पहले 30 मिनट तक परीक्षार्थी को पेशाब, शौच या पानी पीने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
  • परीक्षार्थी द्वारा ओएमआर सीट खाली छोड़ने पर निरीक्षक द्वारा क्रॉस की लाइन खींचकर उसे रद्द करना होगा। 
  • परीक्षा खत्म होते ही तीन ओएमआर सीटें और एडमिट कार्ड नियंत्रक को देना होगा। नियंत्रक ही एक ओएमआर कॉपी देगा। 
  • ओएमआर सीट पर पेन से ही गोला भरेगा। 
  • परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर आना होगा।
  • परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र जांच को पांच मिनट दिए जाएंगे। अगर उसमें कोई खामी है तो वह उसे बदलवा सकता है। 
  • ओएमआर सीट को घिसना या अंक अंकित करना प्रतिबंधित है। 
  • परीक्षा केंद्र पर घड़ी, बेल्ट, जेवर पहनकर जाना वर्जित है। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.