Sunday, April 10, 2016

जुनून और कामयाबी: 12 की उम्र में शादी, 14 में दो बच्चे और 21 साल की उम्र में बनी इंटरनेशनल पहलवान

महज 12 साल की उम्र में शादी, 14 साल में दो बच्चों की मां और 21 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी। हम बात कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय पहलवान नीतू की। नीतू ने उस समाज के समक्ष ऐसी नजीर पेश की है जहां महिलाएं या तो रूढ़ीवादिता या फिर अपनी विवशता
के आगे नतमस्तक होकर बेड़ियों में बंधी रह जाती हैं। उनका अखाड़े में उतरना उतना ही मुश्किल था जितना की बिना पंख के आसमान में उड़ान भरना। लेकिन नीतू के हौसले ने बंदिशों के पर कतर दिए। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। सब कुछ मुमकिन बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर विदेश के रास्ते खोल लिए। वह साढ़े 12 वर्ष की थी कि भिवानी में रहने वाले पिता प्रेम कुमार ने गरीबी के कारण 2007 में उसकी शादी रोहतक जिले के गांव बेड़वा के संजय कुमार से कर दी। शादी के बंधन में बंधी 14 वर्ष की आयु में नीतू ने दो जुड़वा बच्चों आयुष-प्रिंस को जन्म दिया जो आज आठ वर्ष के हो चुके हैं।
ऐसे चढ़ा कुश्ती का जुनून: वर्ष 2010 में दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल में लड़कियों को कुश्ती लड़ते देख नीतू को भी कुश्ती खेलने का शौक चढ़ा। नीतू बताती हैं कि उन्होंने इस संबंध में अपने पति संजय से बात की तो उन्होंने अपनी माता मरमन देवी से बात कर मुङो अखाड़े में जाने की इजाजत दे दी। वर्ष 2011 में उन्होंने रोहतक स्थित छोटू राम ईश्वर अखाड़े में जाना शुरू किया। वजन ज्यादा होने कारण अखाड़े में उनसे कड़ी मेहनत कराई गई और 53 किलो भार वर्ग में लड़ने के लायक बनाया गया। कम समय में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर नीतू ने अपने इरादे जाहिर कर दिए। 2014 में खेली गई सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य और 2015 में जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। 2015 में केरल में खेले गए राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतकर अखाड़ों के खलिफाओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कुश्ती जगत में विदेशी टूर का मौका मिलना आसान नहीं है, लेकिन उन्हें 2015 ब्राजील में खेली गई जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की तरफ से खेलने का भी मौका मिला।
संजय के साथ नीतू की शादी के बाद सभी रस्में हो चुकी थीं, लेकिन संजय के परिवार को किसी ने कानून का डर दिखाया कि नाबालिग लड़की से शादी के कारण जेल हो सकती है। ऐसे में संजय के परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.