Thursday, April 30, 2015

नेट की परीक्षा में अब ड्रामा थिएटर से जुड़े पांच और विषय शामिल

देशभर में ड्रामा थिएटर से जुड़े हुए विद्यार्थियों की अब सहायक प्रोफेसर व प्रोफेसर बनने की राह आसान हो सकेगी, क्योंकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस बार नेट की परीक्षा में पांच नए विषयों को शामिल किया है। इतना ही नहीं उक्त क्षेत्र से जुड़े हुए विद्यार्थियों को फेलोशिप भी मिल सकेगा। यूजीसी ने इसको लेकर केंद्र

BIET बंद करने के विरोध में भीख मांगकर किया प्रदर्शन

कांग्रेस सरकार की ओर से वर्ष 2014 में शुरू किए गए खंड अध्यापक शिक्षण संस्थानों (बाइट) में से सिरसा के संस्थान को बंद करने को लेकर विद्यार्थियों ने बुधवार को बाजारों में रोष प्रदर्शन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पंफलेट बांटकर लोगों से सहयोग की अपील की। धन की कमी बताकर संस्थान बंद करने को लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों और राहगीरों से भीख

अब कंप्यूटर टीचरों के बाद नियुक्ति की राह देख रहे पीजीटी भी पहुंचे अनिल विज की शरण में

अमर उजाला न्यूज़

अब टीचर जांचेंगे बच्चों का शारीरिक संतुलन

अमर उजाला न्यूज़

जेबीटी की नियुक्ति की रास्ता और साफ़ हुआ

हरियाणा में साढे़ नौ हजार से अधिक जेबीटी के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर लगी रोक हटा दी है। भर्ती में साल 2102 में एचटेट आयोजित न होने के कारण साल 2013 में एचटेट पास उम्मीदवारों को भर्ती में आवेदन के योग्य ठहराया गया है। सरकार ने

हरियाणा के कर्मचारियों का DA बढ़ा, अब 113 प्रतिशत मिलेगा

हरियाणा सरकार ने बुधवार को राज्य के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दरों में 6 प्रतिशत वृद्घि करने की घोषणा की है। यह वृद्धि पहली जनवरी, 2015 से लागू होगी और बढ़े हुए भत्ते के एक जनवरी से बकाया राशि का नकद भुगतान किया जाएगा। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के

Monday, April 27, 2015

सीबीएसई स्कूलों में नहीं होगी अब रैगिंग: बनेगी कमेटियां

सीबीएसई ने नए सत्र से रैगिंग लेने वालों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें अगर कोई बच्चा रैगिंग लेने या डराने धमकाने का काम करता है उन्हें किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा। या तो उन्हें सीधे सस्पेंड कर दिया जाएगा या फिर जुर्माना लगाकर दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सीबीएसई ने यह निर्णय स्कूलों में बढ़ रही रैगिंग और डराने धमकाने की घटनाओं के चलते उठाया है। इसके लिए सभी स्कूलों में सर्कुलर भी जारी किया गया है। इस सर्कुलर में रैगिंग के चलते स्कूलों की खराब होती छवि को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के साथ ही अश्लील एसएमएस, फोटोग्राफ या वीडियो जैसे गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष कदम उठाने को कहा गया है। रैगिंग और मारपीट जैसे घटनाओं को रोकने के लिए संस्था संचालक के साथ ही टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ सहित स्टडेंट्स, पेरेंट्स और लोकल कम्यूनिटी की जिम्मेदारी भी तय की गई है। 
पेरेंट्स की जिम्मेदारी भी तय होगी: स्कूलों ऐसे घटनाएं रोकने के लिए सीबीएसई ने फैमिली बैकग्राउंड को महत्वपूर्ण माना है। इसके लिए स्कूल की विभिन्न कमेटियों में पेरेंट्स की भूमिका और मजबूत बनाने की सलाह दी गई है। सीबीएसई की माने तो कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कमेटी तक नहीं बनाई गई है और न ही किसी की जिम्मेदारी तय की गई है।
ये कार्रवाई होगी स्टूडेंट्स पर: मारपीट या रैगिंग लेने वाले छात्र को पहले तो मौखिक या लिखित चेतावनी दी जाएगी। स्कूल या क्लास से कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। रिजल्ट रोकने या कैंसिल करने जैसे कार्रवाई हो सकती है। जुर्माना लगाया जा सकता है। बड़ी घटना होने पर उसे स्कूल से निष्कासित किया जा सकता है। दूसरे स्कूल में ट्रांसफर करने का विकल्प भी होगा। डराने-धमकाने की घटनाओं पर लगेगी रोक सीबीएसई ने स्कूलों में रैगिंग की घटनाओं को कम माना है। वहीं मारपीट और डराने धमकाने की घटनाओं को ज्यादा पाया है। मारपीट और डराने धमकाने की घटनाओं को रोकने के लिए सीबीएसई ने स्कूलों में एंटी रैगिंग कमेटी की बजाए एंटी बुलिंग कमेटी बनाने को कहा है। इस कमेटी में वाइस प्रिंसिपल, सीनियर टीचर, काउंसलर, पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन व स्कूल मैनेजमेंट के प्रतिनिधि, लीगल सलाहकार और जाने माने शिक्षाविद रहेंगे। 

साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.

छात्राओं की सुरक्षा के लिए बसों में साथ चलेगी पुलिस

भिवानी हरियाणा का ऐसा पहला जिला बन रहा है जिसमें अब बसों या निजी वाहनों में कॉलेज छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए जिला पुलिस ने दो टीमों में आठ पुलिसकर्मियों को शामिल किया है जो सोमवार से बसों या अन्य निजी वाहनों में सवार होने वाली छात्राओं के साथ सफर करेंगी।

हरियाणा के हर गाँव की होगी अपनी वेबसाइट

जल्द ही हरियाणा के सभी गांवों का वेबसाइट पर पेज होगा। इस पर गांव की सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी। रविवार को रोहतक के जिला विकास भवन में ई-पंचायत संवाद का उद्घाटन करने पहुंचे कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने यह बात कही। सभी गांवों को वेबसाइट पर डालने में 45 दिन का समय

हरियाणा बोर्ड परीक्षा के यूएमसी केसों की सुनवाई 28 अप्रैल से 7 मई तक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक परीक्षा मार्च-2015 के अनुचित साधन केसों से संबन्धित परीक्षार्थियों की व्यक्तिगत सुनवाई 28 अप्रैल से सात मई तक बोर्ड कार्यालय के शिक्षक भवन में की जाएगी। बोर्ड सचिव पंकज ने रविवार को यहां बताया कि इन सभी परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत

केंद्रीय कर्मचारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए उनकी, उनके जीवन साथियों और आर्शित बच्चों के नाम की संपत्ति व देनदारियों का ब्यौरा दाखिल करने की तारीख 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। लोकपाल कानून के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अपनी और अपने जीवन साथी तथा आर्शित बच्चों की संपत्ति का ब्यौरा दाखिल करना

यूनिवर्सिटीज में विशेष पुलिस थाने बनाए जाएंगे

अगर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का प्रस्ताव जमीनी हकीकत बन सका तो जल्दी ही विश्वविद्यालय परिसरों में अलग पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे। इससे परिसरों में अप्रिय घटनाओं को रोकने और हालात बिगड़ने पर समय रहते उन्हें नियंत्रित किया जा सकेगा। विवि परिसरों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के

Sunday, April 26, 2015

39 Teaching and Non-Teaching jobs at Uttarakhand Sanskrit University (Last date 25/05/15)



Name of the Post: Assistant Professor/ Associate Professor/ Professor/ Assistant Librarian
Total no. of Posts: 39 Posts (Professor-06, Associate Professor -12, Assistant Professor-20, Assistant Librarian-01)
Location: Uttarakhand Sanskrit University, Haridwar-Delhi Highway, P.O. Bahadrabad (Uttarakhand).

7243 Nurses in Tamil Nadu (Last date 11/05/15)



Name of the Post: Nurse
Total no. of Posts: 7243 Posts
Location: Health Department, Government of Tamil Nadu
Educational Qualifications: Degree or Diploma in Nursing from a Government/ Government recognized Institution and permanently registered with the Tamil Nadu Nurses and Midwives Council.
Last date: 11/05/2015 (APPLY ONLINE).

333 Technical jobs at Vehicle Factory Jabalpur (Last date 11/05/15)

Name of the Post: Mechanist, Fitter and others
Total no. of Posts: 333 Posts [Carpenter-02, Examiner Engineer-41, Fitter Auto Electric-18, Fitter Electric-01, Fitter Genl-71, Fitter Instrument-01, Fitter T & G-02, Fitter Auto Mobile-62, Grinder-11, Machanist-79, Mason-03, Miller-01, Millwright-14, Painter-06, Tool Maker-02, Turner-19]
Location: Vehicle Factory Jabalpur.

Group ‘X’ and ‘Y’ jobs in Indian Air Force (Rally starts 04/06/15)



Name of the Post: Group ‘X’ Technical and Group ‘Y’ Trade Posts
Who can apply: Unmarried Male Indian Citizens
Total no. of Posts: 1690 Posts
Schedule of Recruitment Rally: 04/06/2015 to 08/06/2015 at Police Headquarters, Rajkot (Near Race Course Garden), Gujarat.
Location: Indian Air Force.
Educational Qualifications: Intermediate/ 10+2/ Equivalent Examination with Mathematics, Physics and English,

1690 Bus Conductors in Uttar Pradesh (Last date 25/05/15)



Name of the Post: Conductor
Total no. of Posts: 1690 Posts
Selection Process: Through Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
Location: Uttar Pradesh State Road Transport Corporation.
Educational Qualifications: Intermediate or its equivalent from Secondary Education Council of UP & Heavy Motor Vehicle driving license (Before 03 years as on 01-01-2015).

Apply for UPSC Assistant Commandant Examination – 2015 (Last date 15/05/15)



Name of Examination: UPSC Assistant Commandant Examination – 2015
Name of the Post: Assistant Commandant
Total no. of Posts: 304 Posts (BSF-28, CRPF-94, CISF-37, ITBP-107, SSB-38)
Location: Different departments in Government of Rajasthan.
Educational Qualifications: Bachelor’s degree of a University incorporated by an Act of the Central or State Legislature in India or other educational institutions established by an Act of Parliament.

279 Tehsil Revenue Assistants in Rajasthan (Last date 15/05/15)



Name of the Post: Tehsil Revenue Accountant
Total no. of Posts: 279 Posts
Location: Different departments in Government of Rajasthan.
Educational Qualifications: See detailed advertisement.
Last date: 15/05/2015 (APPLY ONLINE).

293 Assistants and Manager Jobs in LIC Housing Finance (Last date 30/04/15)



Name of the Post: Assistant/ Assistant Manager
Total no. of Posts: 293 Posts (Assistant-200, Assistant Manager-93)
Location: LIC Housing Finance Limited (A Subsidiary of LIC of India).

148 Maintenance Assistants in NDMC (Last date 12/05/15)



Name of the Post: Maintenance Assitant Trainee
Total no. of Posts: 148 Posts [Maintenance Assistant Trainee (Mechanical-114, Electrical-34)]
Location: Bailadila Iron Ore Mine, Kirandul Complex, South Bastar Dantewada (Chhattisgarh) under National Mineral Development Corporation (NMDC) Limited.

334 Education Havildar in Indian Army (Last date 15/05/15)

Name of the Post: Havildar (Education)
Total no. of Posts: 334 posts (Science- 200, Arts-134)
Location: Army Educational Corps (Indian Army).
Educational Qualifications: M.Sc. / B.Sc. / MCA / BCA / B. Tech./ B.Sc. (IT) with Mathematics, Physics, Chemistry, Botany, Zoology, Biology,

228 Officer/ Office Assistants in Kashi Gomti Samyukt Gramin Bank (Last date 06/05/15)



Name of the Post: Officer Scale III, II, I and Office Assistant (Multipurpose)
Total no. of Posts: 228 Posts [Officer Scale III-08, Officer Scale II (General Banking-22), Officer Scale I-05, Office Assistant (Multipurpose)-193]
Location: Kashi Gomti Samyukt Gramin (KGSG) Bank Sponsored by Union Bank of India.

इनकम टैक्स रिटर्न भरने जा रहे हैं तो जान लें ये जरूरी बातें

जब भी हम आयकर कानून की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले इसकी जटिलता का ख्याल आता है। आयकर विभाग ने आम जनता के लिए कर कानूनों को आसान बनाने के कई प्रयास किए हैं, लेकिन अभी भी इस कानून में कई ऐसी बातें हैं जिनकी जानकारी आयकर दाता को नहीं होती है। अगर होती भी है तो वह उसे गलत तरीके से समझता है। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com हम आपको आयकर के कुछ आम प्रावधानों के विषय बता रहे हैं। यह आपको सही

दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ: कीमत है लगभग 400 लाख करोड़ रूपए प्रति ग्राम

दुनिया में सबसे महंगी कमोडिटी की बात करें तो सबसे पहले सोना, चांदी और हीरे का ही नाम दिमाग में आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। विश्व में कुछ ऐसी भी कमोडिटीज हैं, जो बहुत महंगी है। शायद कुछ लोगों ने ऐसे मेटल्स का नाम भी न सुना हो। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही दुनिया की सबसे महंगी कमोडिटीज के बारे में। दुनिया की सबसे महंगी कमोडिटी एंटीमैटर है। एंटीमैटर के एक ग्राम की कीमत 6.25 लाख

ख़राब से ख़राब फोटो को भी बनाएं अच्छा, ये हैं दस वेबसाइट्स

फोटो एडिटिंग के लिए इंटरनेट पर कई टूल्स और सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं। एडिटिंग के लिए सिर्फ सॉफ्टवेयर ही नहीं, बल्कि कई ऐसी फ्री वेबसाइट्स भी हैं जिनकी मदद से फोटो को आसानी एडिट किया जा सकता है। फोटो के साथ कलाकारी करने का शौक रखने वालों के लिए यह वेबसाइट्स काफी कारगर साबित हो सकती हैं। जिन लोगों को एडिटिंग नहीं आती है उनके लिए इन वेबसाइट्स पर वीडियो और टेक्स्ट

ये नंबर डायल कर पता करें कि आपका आधार बैंक से जुड़ा या नहीं

एलपीजी की सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है। सरकार ने आधार को लिंक कराने के लिए आखिरी फेज में 10 करोड़ बैंक खातों को जोड़ने का टारगेट रखा है। फिलहाल, 12 करोड़ आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ा जा चुका है। 30 जून तक जिसने इसे लिंक करा दिया उसे ही सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com यदि आप अपना

अब कहीं से भी बनवाएं जन्म प्रमाण पत्र

अब जन्म प्रमाण पत्र के लिए लोगों को नगर परिषद या सिविल सर्जन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पडे़ंगे। लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों व सब सेंटरों पर ही प्रमाण पत्र मिल जाएंगे। वह भी बहुत जल्दी। प्रदेश सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र की पूरी प्रक्रिया को अब ऑनलाइन करने का प्लान बनाया है। आगामी माह के

निजी स्कूल करेंगे गरीब बच्चों की पढाई के खर्चे की माँग

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 26 अप्रैल को संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मिलेगा। इस दौरान संघ शिक्षा मंत्री के समक्ष अपनी विभिन्न मांगे रखेगा, जिसमें सबसे अहम नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिल किए गए गरीब बच्चों की पढ़ाई पर

Saturday, April 25, 2015

इस बार हरियाणा के पंचायत चुनाव होंगे हाईटेक


रिजल्ट खराब हुआ तो डीईओ और डाइट होंगे जिम्मेवार

सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता का स्तर सुधारने के लिए टीचरों और अफसरों पर शिकंजा कसने जा रहा है। अब तक जेबीटी डिप्लोमा कराने वाली डाईट के टीचर अब न केवल स्कूलों को चेक करेंगे बल्कि जहां टीचरों को ट्रेनिंग की जरूरत होगी, वहां ट्रेनिंग भी देंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने डाईट के सारे प्रिंसिपल और स्टाफ को साफ-साफ निर्देश दे दिए हैं कि उनका काम केवल जेबीटी टीचरों को पढ़ाना ही नहीं है

बिना मान्यता की कक्षाएं लगाने वाले निजी स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई

समीर अपने मां-बाप का होनहार बेटा माना जाता था। क्लास से छूटने पर उसके दोस्त भी उससे सवाल समझने आ जाते थे। समीर अपेक्षाओं के पंख पर सवार था। मगर यह क्या? जब उसे पता चला कि उसके स्कूल की मान्यता मिडिल तक ही है तो मानो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। ऐसा प्रकरण अक्सर सामने आता है। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com शिक्षा विभाग ने भी इसे शिद्दत से महसूस किया है। मान्यता से इतर

अब छात्रवृत्ति के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन

देशभर के विश्वविद्यालयों में छात्रवृति और फेलोशिप के लिए भटकने वाले विद्यार्थी के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि वे अब घर बैठे ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वेबसाइट पर छात्रवृति और फेलोशिप के लिए ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। यूजीसी की इस पहल से विद्यार्थियों को समय पर उनकी छात्रवृति मिल सकेंगी।

शिक्षक संगठनों की बैठक में लगी मांगों की झड़ी

हरियाणा सरकार के बुलावे पर बातचीत के लिए पहुंचे एक दर्जन से अधिक शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के सामने समस्याओं के पिटारे खोल दिए। शिक्षा में सुधार के फामरूले सुझाने के साथ-साथ शिक्षक नेताओं ने अपने लिए दिल खोलकर मांगा। उन्होंने एकमत होकर सेमेस्टर प्रणाली का विरोध किया और पांचवीं तथा आठवीं क्लास के लिए फिर से बोर्ड बहाल किए जाने की मांग रखी। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में

कोर्ट ने पूछा : फर्जी टीचरों पर कार्रवाई क्यों नहीं की?

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा में जेबीटी शिक्षकों की पात्रता परीक्षा में धांधली करने वाले वाले टीचरों पर कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट तलब की हैं। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने पीठ को बताया कि 797 टीचर को जांच में फेल पाए गए हैं उनके खिलाफ सरकार ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है क्योंकि

2011 वाले 776 फर्जी जेबीटी को मिला स्टे आर्डर

हरियाणा में साल 2010 में जेबीटी भर्ती के लिए हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में फर्जी पाए गए 776 अभ्यर्थियों को बर्खास्त करने के मामले में सरकार ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया। बर्खास्तगी की नोटिस केखिलाफ कुछ शिक्षकों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। अब उन्हें मामले में स्टे आर्डर मिल

कंप्यूटर टीचरों को फिर मिला आश्वासन

हरियाणा में लंबे समय से आंदोलनरत कंप्यूटर शिक्षकों के मामले में शिक्षा विभाग किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय से कंप्यूटर शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सक्रिय हैं। सरकार बदलने से भाजपा सरकार के मंत्रियों ने भी उन्हें आश्वासन दिया था, लेकिन आश्वासन अभी तक हकीकत में नहीं बदला है। शुक्रवार को हुई बैठक में भी एक बार फिर टीचर्स को आश्वासन का लालीपॉप थमा दिया गया है।

Friday, April 24, 2015

शिक्षा मंत्री ने टटोली बच्चों की नब्ज, पूछा कोई अध्यापक पीटता तो नहीं?


कंप्यूटर शिक्षकों के मामले में आज हो सकता है फैसला


BSNL लैंडलाइन से अब रात 9 से सुबह 7 बजे तक करें निशुल्क कॉल

लैंडलाइन बिजनेस बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को बीएसएनएल ने लैंडलाइन फोन से देशभर में मुफ्त कॉल संबंधी प्लान की घोषणा की। बीएसएनएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस प्लान के तहत 1 मई से फिक्स लाइन फोन से किसी भी ऑपरेटर नेटवर्क के लैंडलाइन और मोबाइल पर रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक

CBSE: अब 10 के बजाय 15 प्रश्नों की करवा सकेंगे री-चेकिंग

सीबीएसई ने री-चेकिंग के नियमों में बदलाव किया है। रिजल्ट में असंतुष्ट स्टूडेंट अब 10 की बजाय 15 प्रश्नों की री-चेकिंग करा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी भी बोर्ड से मंगवा सकता है। बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को इसकी जानकारी दे दी गई है। आगामी कुछ दिनों में सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होना है। स्टूडेंट्स के हितों को देखते हुए सीबीएसई ने री-चेकिंग के नियमों में बदलाव

सभी निजी विश्वविद्यालयों की होगी ऑडिट

प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों में हरियाणा के छात्रों को शिक्षा नहीं मिलने से उच्चतर शिक्षा विभाग चिंतित है। इन निजी विश्वविद्यालयों में कितने छात्र हरियाणा के पढ़ रहे हैं और एक्ट का कितना पालन किया जा रहा है, इसका ब्योरा तैयार होगा। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग 2006 से स्थापित इन निजी विश्वविद्यालयों का ऑडिट कराएगा। एक महीने के अंदर उच्चतर शिक्षा विभाग एक उच्चस्तरीय कमेटी का

अविवाहित कर्मचारी LTC पर कहीं भी जा सकते हैं छुट्टियां मनाने

अविवाहित केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे कर्मचारी अब लीव ट्रैवल कन्शेसन (LTC) योजना के तहत देश भर में कहीं भी घूम सकेंगे। पहले इन्हें गृह नगर जाने की ही छूट मिली थी। कार्मिक विभाग की ओर जारी नए निर्देश में कहा गया है, LTC के पात्र अविवाहित केंद्रीय कर्मचारियों को भी इस सुविधा के तहत देश भर में कहीं भी जाने की छूट देने का निर्णय लिया गया है। चार वर्षो में एक बार गृह नगर जाने के लिए मिलने वाले

3503 कंप्यूटर शिक्षकों और 3336 लैब असिस्टेंट की होगी भर्ती

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 3503 कंप्यूटर टीचर्स और 3336 लैब सहायक ठेके पर रखने का एक प्रस्ताव शिक्षा विभाग ने सरकार के पास भेजा है। अगर सरकार से मंजूरी मिली तो ठेके की भर्ती भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के जरिए होगी मगर वेतन 12000 रुपये प्रति महीना ही रहेगा। नई भर्ती में मौजूदा कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों को उनके अनुभव के बदले कुछ वेटेज (महत्व) दिया जाएगा। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को होने वाली बैठक में इस

नौवीं से बारहवीं भी ख़त्म हो सकता है सेमेस्टर सिस्टम

सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो सकता है। इसके बारे में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में फैसला संभव है। मंत्री ने स्कूली शिक्षा विभाग से जुड़ी 15 यूनियनों के प्रधान और महासचिवों के साथ शुक्रवार को चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है। बैठक के

वेतन विसंगति सम्बन्धी सिफारिशें 11 मई तक

हरियाणा वेतन विसंगति आयोग ने प्रशासकीय विभागों की टिप्पणियां अथवा सिफारिशें भेजने के लिए अंतिम तिथि 11 मई तक बढ़ा दी है। यह तिथि केवल प्रशासकीय विभागों को टिप्पणियों की प्रतीक्षा के लिए लम्बित मामलों को तेजी से निपटाने में सक्षम बनाने के लिए बढ़ाई गई है। 15 अप्रैल की अंतिम तिथि के बाद आयोग

Thursday, April 23, 2015

MIS : ऑनलाइन स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट जारी करना हुआ मुश्किल


सिरसा (भास्कर न्यूज़)

सभी यूनिवर्सिटीज में एक जैसा होगा कैलेंडर

भास्कर न्यूज़

तपते शेड के नीचे बैठकर कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल

गर्मी शुरू होते ही सरकारी दफ्तरों में लगे कूलर व एसी चालू हो जाते हैं। फिर कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं चाहता कि धूप में बाहर निकलना पड़े। क्योंकि हर किसी को गर्मी सताती है। मगर विडंबना है कि इस गर्मी के कारण स्कूली बच्चों को होने वाली पीड़ा को फिलहाल कोई नहीं समझना चाहता है। जो हालात पिछले साल थे, वही इस साल हैं। एक साल पहले भी बच्चे गर्मी में बैठने

अब अधिकारी पहुंचेंगे समय पर, शुरू होगा बायोमीट्रिक सिस्टम

शिक्षा विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी पहले मनमर्जी से कार्यालय मे आते जाते रहते थे, लेकिन आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि शिक्षा विभाग अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजरी ऑनलाइन करने जा रहा है। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऑनलाइन हाजरी करने को लेकर कर्मचारियो के फिंगरप्रिंट व

फर्जी डिग्री मामले की जांच फरीदाबाद पहुंची

फर्जी डिग्री मामले की जांच फरीदाबाद तक पहुंच गई है। पुलिस की टीम बुधवार को फरीदाबाद पहुंची और यहां के कुछ लोगों के तार इस केस से जुड़े होने के सबूत मिले। टीम के वापस आने पर ही उनकी कामयाबी का पता चल पाएगा। गौरतलब है कि गत दिवस डी-पार्क स्थित एक एकेडमी में छापेमारी के दौरान मिली फर्जी डिग्रियों

मिड डे मील के झमेले से मुक्त होंगे शिक्षक

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील देने के लिए प्राइवेट कंपनी से डिब्बा बंद खाना खरीदने की तैयारी कर ली है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूलों में डिब्बा बंद खाना मिलेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने प्रदेश के सभी जिलों को पत्र भेजकर उपायुक्त के माध्यम से प्रस्ताव तैयार करके भेजने के निर्देश दिए हैं। Post published at  www.nareshjangra.blogspot.com शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने बताया है कि 14 जनवरी 2015 को समस्त जिलों के

हर समय पोर्टल: अब घर बैठे करवाएं FIR, नहीं जाना पड़ेगा थाने

पुलिस को दी जाने वाली शिकायतों के लिए अब पुलिस थाने या एसएसपी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे या किसी इंटरनेट कैफे पर जाकर भी शिकायत दे सकते हैं। इसका लाभ यह होगा कि शिकायत पुलिस के रिकार्ड में डायरी कराने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इंटरनेट से जैसे ही शिकायत जाएगी, तुरंत दिए गए मोबाइल फोन पर इसकी रीसिविंग आएगी और उसी दिन मामले में लगाए गए जांच

केंद्रीय विद्यालयों में बच्चे पढ़ेंगे जर्मन भाषा

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन भाषा को एक अतिरिक्त विषय के रूप में पढ़ाने संबंधी सहमति पत्र पर भारत और जर्मनी ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि बर्लिन में भारतीय मिशन ने मसौदा समझौते को 13 अप्रैल को जर्मनी के

कंप्यूटर शिक्षकों का हल ढूंढ रही है सरकार

हरियाणा की खट्टर सरकार के लिए मुसीबत बने कंप्यूटर टीचरों की मांगों पर अब सकारात्मक रास्ता निकालने की तैयारी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता को नया फार्मूला निकालने की जिम्मेदारी सौंपी है। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com अगले सप्ताह इस मामले में मुख्यमंत्री के साथ नई रणनीति के तहत फिर मीटिंग तय की गई है, जिसमें नए

अब प्रातःकालीन सभा में 25 मिनट योग व शारीरिक प्रशिक्षण अनिवार्य

प्रदेश सरकार स्कूलों में अब हरियाणा स्पोर्ट्स एवं फिजिकल फिटनेस पॉलिसी-2015 के तहत स्कूलों में योग कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत विद्यार्थियों को स्कूलों में बाबा रामदेव के योगासन करवाए जाएंगे। ये नहीं स्कूलों में 25 मिनट तक लगने वाली कक्षाओं में सेल्फ डिफेंस के गुर भी सिखाएं जाएंगे और जिन स्कूलों में प्रशिक्षक नहीं है वहां पर विभाग प्रशिक्षक उपलब्ध भी करवाएगा। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन पंचकूला ने शिक्षा विभाग के सभी जिला मुख्यालयों को

अब पांच मिनट में रेल टिकट आपके मोबाइल पर

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में की गई अपनी घोषणा को पूरा करते हुए बुधवार को मोबाइल पर टिकट सेवा की शुरूआत कर दी। यह सेवा फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चेन्नई के एगमूर से तांबरम सब अरबन रेलवे में शुरू की गई है। इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट आने के बाद इसे देश के अन्य हिस्सों में चलने वाली लोकल ट्रेनों में भी

CTET पास नहीं कर सकते हरियाणा में जेबीटी पद के लिए आवेदन

जेबीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) पास उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जब राज्य सरकार हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटेट) आयोजित करा रही है तो सीईटी को जेबीटी भर्ती में आवेदन का अधिकार नहीं दिया जा सकता। हाईकोर्ट में इस मामले में बहस लगभग मुकम्मल हो चुकी है। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com 29 अप्रैल

जघन्य अपराध के मामले में 16 वर्ष के अपराधी को माना जाएगा वयस्क

जघन्य अपराध में शामिल किशोर गुनहगार को अब कम उम्र होने का लाभ नहीं मिलेगा। कैबिनेट ने 16 से 18 वर्ष के बीच के किशोरों के जघन्य अपराध को बालिगों की तरह मानने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। जघन्य अपराध में शामिल किशोर को वयस्कों को अपराधी मानने वाले बहु प्रतीक्षित किशोर न्याय अधिनियम 2014 संशोधन बिल पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com केंद्र सरकार ने इस

Wednesday, April 22, 2015

अब केवल 48 घंटे में बन जाएगा पैन कार्ड

पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं? फिक्र मत कीजिए। अब पैन कार्ड मिलने में अधिक समय नहीं लगेगा। आप अगर ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो सिर्फ 48 घंटे में कार्ड बनकर आपके घर पहुंच जाएगा। सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसके तहत ऑनलाइन पैन कार्ड पाने में लगने वाला समय औसतन 15 दिन से घटकर दो

भारतीय रेल: जनरल टिकट वाले भी अब कर सकेंगे स्लीपर में सफर

रेलवे के अनारक्षित दूसरे दर्जे के यात्रियों को आरक्षित स्लीपर क्लास में चलने का मौका मिलेगा। यह सुविधा उन ट्रेनों तथा उन मार्ग खंडों में मिलेगी जहां स्लीपर क्लास के डिब्बे या तो खाली चलते हैं या यात्री कम होते हैं। ऐसी शायिकाएं अब अनारक्षित साधारण दर्जे के यात्रियों को अलाट कर दी जाएंगी। यानी अनारक्षित यात्रियों का

खेलों की पुरस्कार राशि बढ़ी

ग्रामीण आंचल में छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशने व खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने नई हरियाणा खेल नीति शुरू की है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। हरियाणा खेल नीति के तहत ओलम्पिक व पैरा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता और भाग लेने पर पांच करोड़ से बढ़ाकर 6 करोड़ रुपये, तीन करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़, दो करोड़ से बढ़ाकर ढाई करोड़ तथा 11 लाख से बढ़ाकर 15

अब प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए UGC देगा एजुकेशन लोन

देश व विदेश में गरीब विद्यार्थियों का अब उच्च शिक्षा पाने का सपना दम तोड़ नहीं सकेगा, क्योंकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ऐसे विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्स के लिए ऋण उपलब्ध करवाएगा। गरीबों को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से यूजीसी ने बैंकों और विश्वविद्यालयों को एक पत्र भेजकर निर्देश जारी किए है। यूजीसी की इस पहले से जहां गरीबों का उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा होगा, वहीं शिक्षा प्राप्त

Tuesday, April 21, 2015

IGNOU में दाखिले शुरू, 15 जून अंतिम तिथि

इंदिरागांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई सत्र के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रमाण पत्र बीपीपी कार्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 15 जून 2015 और अन्य पाठ्यक्रमों की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूएन त्रिपाठी ने बताया कि सामाजिक आर्थिक रूप से

अब डिग्रियां होंगी वाटरप्रूफ, फर्जीवाड़ा रोकने को उठाया कदम

देशभर में फर्जी डिग्री के खेल पर अंकुश लगाने के लिए अब विश्वविद्यालयों द्वारा नए सत्र से विद्यार्थियों को वाटरप्रूफ डिग्रियां दी जाएगी। इतना ही नहीं डिग्रियों के बार कोड में विद्यार्थी के परीक्षा का परिणाम का रिकॉर्ड भी छिपा होगा। इस सुविधा से डिग्री के कटने-फटने की समस्या नहीं रहेगी साथ ही फर्जीवाड़े के जरिये नौकरी

MIS बना हर जगह आफत


विरोधाभास: RTE कहता है कोई दस्तावेज नहीं चाहिए, लेकिन MIS मांगता है कागज़ ही कागज़

भास्कर न्यूज़

मॉडल स्कूलों के विद्यार्थियों को मिनरल वाटर

भास्कर न्यूज़

पैन कार्ड के लिए केवल वोटर कार्ड या आधार कार्ड ही काफी

अब पैन कार्ड बनवाने के लिए मतदाता पहचान पत्र या आधार ही पर्याप्त होगा। आयकर विभाग ने अपनी पहचान साबित करने के लिए कई दस्तावेज जमा करने की बोझिल प्रक्रिया को अब सरल कर दिया है। आयकर विभाग की शीर्ष नीति निर्माता संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने एक अधिसूचना जारी कर

अब सरकारी स्कूलों में भी शुरू होगा स्मार्ट एजुकेशन कांसेप्ट, 107 स्कूल बनेंगे स्मार्ट

प्राइवेट और कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर चंडीगढ़ प्रशासन के अधीन सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट एजुकेशन देने की तैयारी है। ऐसा होने पर चंडीगढ़ सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट एजुकेशन देने वाला देश का पहला शहर बन जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रशासन ने यह बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला लिया है। शहर के सभी

9870 जेबीटी भर्ती: 2013 में HTET पास अभ्यर्थी कर सकेंगे जेबीटी पद के लिए आवेदन

हरियाणा सरकार की ओर से वर्ष 2012 में निकाली गई जेबीटी भर्ती में 2013 के हरियाणा टीचर इलजबिलिटी टेस्ट (एचटेट) पास जेबीटी उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। यह अंडरटेकिंग हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दी है। फिलहाल, अन्य याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई के बाद ही कुछ स्पष्ट होने की उम्मीद है, तब तक भर्ती पर लगी रोक जारी रहेगी। सरकार ने करीब 10 हजार जेबीटी शिक्षकों के लिए आवेदन मांगे थे। उस वर्ष सरकार

भारत का पहला आचार्यकुलम हरियाणा में, शिलान्यास आज

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव डिकाडला स्थित गुरुकुल में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर देश के प्रथम आचार्यकुलम् का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव सहित प्रदेश कई कैबिनट व राज्य मंत्रियों सहित विधायक शामिल होंगे। योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से देशभर में पहले चरण के अंतर्गत

कर्मचारियों से सम्बंधित नियम होने चाहिए वेबसाइट पर

प्रदेश के कर्मचारियों से संबंधित नियमों, निर्देशों, विनियमों और अधिसूचनाएं सिंगल वेबसाइट पर या वित्त विभाग को भेजने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं ताकि कर्मचारियों की सुविधा के लिए ये सब एक सांझे स्थल पर उपलब्ध हो सकें। सभी विभागाध्यक्षों, बोडरें और निगमों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य प्रशासकों को

फर्जीवाड़ा: CMJ और EIILM की नकली मार्कशीट्स के साथ एकेडेमी संचालक धरा

रोहतक के पॉश इलाके डी पार्क स्थित ‘अकादमी ऑफ बिजनेस सक्सेस वेब डिजाइनिंग एंड इट सोल्यूशन’ में विभिन्न विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियों के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। मेघालय स्थित सीएमजे विश्वविद्यालय और सिक्किम स्थित ईआइआइएलएम विश्वविद्यालय के तैयार और बिना बने अंकपत्र (मार्कशीट) बड़ी संख्या में बरामद किए गए हैं। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com अकादमी संचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। गुप्तचर इकाई की स्पेशल टीम की इस कार्रवाई से फर्जी डिग्रियों के बड़े रैकेट के खुलासे की उम्मीद है। प्राथमिक जांच में संबंधित विश्वविद्यालय के कर्मियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है। बताते हैं कि स्पेशल टीम को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि डी पार्क स्थित शीतल मॉल के निकट प्रथम तल पर तीन साल से संचालित अकादमी में व्यावसायिक उपाधियों का बड़े स्तर पर गोरखधंधा चल रहा है। प्रभारी ज्योतिशील भटनागर की नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। टीम ने अकादमी से मिले दस्तावेज कब्जे में लेकर पड़ताल की। अकादमी में मौजूद कर्मियों से भी टीम ने पूछताछ शुरू की। संचालक इस दौरान मौके पर नहीं था, उसे सूचना देकर बुलाया गया। कुछ देर में पीजीआइएमएस पुलिस भी पहुंच गई। टीम ने दोपहर लगभग डेढ़ बजे कार्रवाई शुरू की और तीन घंटे तक तक अकादमी को खंगालती रही। इस दौरान संचालक व कर्मियों से पूछताछ भी की गई। पीजीआइएमएस थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के अलावा प्रशिक्षु आइपीसी हिमांशु गर्ग भी मौके पर पहुंचे। मौके से टीम ने व्यावसायिक कोर्स के दो सौ तैयार प्रमाणपत्र, 50 अधबने प्रमाणपत्र और तीन सौ ब्रॉड पेपर जिन पर प्रमाणपत्र तैयार किए जाते हैं और दो स्कैनर बरामद किए हैं। छापेमारी के बाद टीम ने प्रीत विहार निवासी अकादमी संचालक नरेश कुमार जिंदल को गिरफ्तार कर लिया है।
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.