Tuesday, July 28, 2015

नौ अनशनकारी कंप्यूटर टीचरों की हालत गंभीर

पंचकूला के सेक्टर पांच स्थित धरनास्थल पर सोमवार को 15 कंप्यूटर शिक्षकों का आमरण अनशन 13वें दिन भी जारी रहा। प्रधान समेत नौ शिक्षकों की हालत गंभीर होती जा रही है। रोजे रखने के बाद आमरण अनशन पर बैठी रजिया करीब एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत लगातार खराब हो रही है। रविवार रात से ही रजिया को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। रविवार रात से ही रजिया को ऑक्सीजन के सहारे रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, रजिया का अनशन जारी रखना उनकी जान को खतरा है। संगठन के प्रदेश प्रेस सचिव सुरेश नैन ने बताया कि 2013 में होने वाली कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। आरटीआई से मिली जानकारी अनुसार, पूर्व सरकार में जो कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की गई थी, उसमें दस सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। इसमें शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, चार आईएएस अधिकारी और चार टेकभनीकल एक्सपर्ट शामिल थे। लिखित परीक्षा के बाद शिक्षकों की मेरिट सूची भी कमेटी की ओर से तैयार की गई थी। जनरल अस्पताल में भर्ती संघ के प्रधान बलराम धीमान का कहना है कि किसी भी अनशनकारी की जान या सेहत का कोई नुकसान होता है तो सरकार जिम्मेदार होगी। मंगलवार को दोबारा सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा।

साभार: अमर उजाला समाचार 

For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.