Saturday, July 25, 2015

AIPMT पेपर लीक मामले में एमबीबीएस छात्र पकड़ा

ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट लीक मामले पुलिस ने पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के एमबीबीएस छात्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी छात्र ने आंसर-की भेजने की एवज में बीस लाख रुपये लिए थे। बताया जाता है कि आरोपी छात्र के पिता रेवाड़ी में आबकारी एवं कराधान विभाग में ईटीओ हैं। पुलिस को यह सफलता दोबारा से हो रही एआइपीएमटी परीक्षा से दो दिन पहले मिली है।
देश भर में एआइपीएमटी परीक्षा 25 जुलाई को होगी, लेकिन इस बार हरियाणा में कोई भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। इस मामले में पुलिस 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आइजी की विशेष टीम ने बृहस्पतिवार सेक्टर-14 से पीजीआइएमएस के एमबीबीएस छात्र राजेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपी एआइपीएमटी पेपर लीक मामले में संलिप्त है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उसने आंसर-की भेजने के लिए बीस लाख रुपये में सेटिंग की थी। राजेश ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए डॉ. भूपेंद्र ने ही आंसर-की भेजी थी। राजेश लंबे समय से पीजीआइएमएस रोहतक में एमबीबीस की पढ़ाई कर रहा है और उसकी दोस्ती रही है। पुलिस के अनुसार राजेश ने आंसर-की हिसार के अनिल नाम के छात्र को भेजी थी। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर मांगा, लेकिन कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.