Monday, June 29, 2015

पीजीटी/ टीजीटी भर्ती: एचटेट पास करने की छूट साक्षात्कार तक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश के सेकेंडरी शिक्षा विभाग और मौलिक शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पीजीटी एचईएस-2 (ग्रुप बी सेवाएं) और टीजीटी (ग्रुप सी सेवाएं) के कुल 8793 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त से 21 सितंबर तक किया जा सकता है। कुल पदों में से 6874 पद पीजीटी एचईएस-2 (ग्रुप बी सेवाएं) सेवा के हैं। जिसमें 174 पद मेवात क्षेत्र कैडर के शामिल हैं। इनमें
टीजीटी के 1919 पद हैं जिसमें मेवात कैडर के 225 पद शामिल हैं। उम्मीदवार के पास के आवेदन किए जाने वाले पीजीटी/टीजीटी के संबंधित विषय का हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट)/ स्कूल अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टेट) उतीर्ण करने का प्रमाण-पत्र होना चाहिए। यदि उम्मीदवार विज्ञापन के बाद साक्षात्कार की तिथि तक एचटेट की परीक्षा उतीर्ण करता है तो वह साक्षात्कार के लिए पात्र होगा। जिला मेवात को छोड़कर पीजीटी के विभिन्न विषयों के 6700 पदों में पीजीटी बॉयोलाजी के 101 पद, पीजीटी रसायन शास्त्र के 442 पद, पीजीटी कॉमर्स के 337 पद, पीजीटी इक्नोमिक्स के 366 पद, पीजीटी इंग्लिश के 649 पद, पीजीटी भूगोल शास्त्र के 272 पद, पीजीटी हिंदी के 367 पद, पीजीटी इतिहास के 398 पद, पीजीटी होम साइंस के 193 पद, पीजीटी मैथेमेटिक्स के 1427 पद, पीजीटी शारीरिक शिक्षा के 18 पद, पीजीटी भौतिकी के 687 पद, पीजीटी राजनीति शास्त्र के 424 पद, पीजीटी सॉइकोलॉजी के 49 पद, पीजीटी पंजाबी के 179 पद, पीजीटी संस्कृत के 626 पद, पीजीटी समाज शास्त्र के 157 पद और पीजीटी उर्दू के आठ पद शामिल हैं। इसी प्रकार केवल मेवात कैडर के लिए विभिन्न विषयों के पीजीटी के 174 पदों में पीजीटी रसायन शास्त्र के 24 पद, पीजीटी कॉमर्स के 6 पद, पीजीटी इक्नोमिक्स के 5 पद, पीजीटी इंग्लिश के 8 पद, पीजीटी भूगोल शास्त्र के 11 पद, पीजीटी इतिहास के 2 पद, पीजीटी होम साइंस के 5 पद, पीजीटी मैथेमेटिक्स के 54 पद, पीजीटी शारीरिक शिक्षा के 2 पद, पीजीटी भौतिकी के 20 पद, पीजीटी राजनीति शास्त्र के 10 पद, पीजीटी सॉइकोलोजी के 2 पद, पीजीटी पंजाबी के 1 पद, पीजीटी संस्कृत के 6 पद, पीजीटी समाज शास्त्र के 3 पद और पीजीटी उर्दू के 15 पद शामिल हैं। मेवात को छोड़कर टीजीटी के विभिन्न विषयों के 1694 पदों में टीजीटी साइंस के 895 पद, टीजीटी शारीरिक शिक्षा के 662 पद, टीजीटी उर्दू के 31 पद, टीजीटी संगीत के 34 पद और टीजीटी होम साइंस के 72 पद शामिल हैं। मेवात कैडर के टीजीटी के विभिन्न विषयों के 225 पदों में टीजीटी साइंस के 201 पद, टीजीटी होम साइंस के 6 टीजीटी और टीजीटी शारीरिक शिक्षा के 18 पद शामिल हैं।
साभार: अमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.