Tuesday, May 26, 2015

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का पर्चा लीक, विद्यार्थी हुए परेशान

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का परीक्षा तंत्र फेल हो गया। प्रश्नपत्र लीक होने के कारण सोमवार दोपहर बाद होने वाली बीएससी और बीकॉम की परीक्षा को रद करना पड़ा। इससे हिसार से लेकर पंचकूला तक के हजारों विद्यार्थी मायूस होकर घर लौटे। अब यह परीक्षा 2 जून को होगी। कल बीकॉम के छठे सेमेस्टर की बिजनेस एनवायरमेंट और बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की ऑर्गेनिक केमेस्टरी विषय की परीक्षा थी, लेकिन उससे पहले ही
पेपर छात्रों के पास पहुंच गया। विश्वविद्यालय प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो परीक्षा को रद कर दिया गया। हालांकि परीक्षा रद होने का कारण तकनीकी बताया जा रहा है। कुवि प्रशासन की ओर से सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा रद होने की सूचना भेज दी गई। केंद्र अधीक्षक ने बताया कि सूचना 2 बजकर 15 मिनट पर आ गई थी, जबकि परीक्षा 2 बजकर 30 मिनट पर थी। इसके बाद आनन फानन में केंद्र अधीक्षकों ने विद्यार्थियों को सूचित कर परीक्षा को रद कर दिया। 

दूर से आए विद्यार्थियों को हुई दिक्कत: विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आने के बाद ही परीक्षा रद होने की सूचना मिली। छात्रों ने कहा कि उन्हें बताया गया कि परीक्षा से पहले ही पेपर कहीं खुल गया था। कई केंद्रों पर दूरदराज से विद्यार्थी पहुंचे थे, लेकिन परीक्षा न होने पर उनके हाथ मायूसी लगी। इस बारे में जब कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
वर्ष में एक बार होता पेपर तैयार: कर्मचारियों की कमी से जूझ रही परीक्षा शाखा में गोपनीयता भंग होने का यह पहला मामला नहीं है। कुवि के परीक्षा तंत्र में कई छेद हैं। एक तो ठेके पर लगे कर्मचारियों का लगातार कुवि कार्यालयों पर मंडराना और दूसरा यूजी बोर्ड की बैठक कर वर्ष में सिर्फ एक बार ही पेपर बनवा देना। इस कारण प्रश्नपत्र को ज्यादा दिन तक गोपनीय रखना मुश्किल होता है। कुवि के कॉमर्स विभाग में यूजी बोर्ड की बैठक वर्ष में केवल एक बार होती है जिसमें दोनों सेमेस्टरों के पेपर तय हो जाते हैं।
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.