Monday, May 18, 2015

सीएम सिटी में अतिथियों पर लाठी-चार्ज

करनाल : महापड़ाव पर डटे अतिथि अध्यापक रविवार को तेवर तल्ख करते हुए सीएम कैंप ऑफिस के घेराव के लिए निकल पड़े। चकमा देकर बस स्टैंड के पीछे पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने घेर लिया और लाठियां भांजनी शुरू कर दी। जवाब में अतिथि अध्यापकों ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। दोनों तरफ से हुई
पत्थरबाजी में पांच पुलिसकर्मियों सहित 35 लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर कुछ प्रदर्शनकारी चतुराई दिखाते हुए सीएम कैंप ऑफिस के बिलकुल पास तक पहुंच गए तो पुलिस ने उन पर पानी की बौछार की। इसके बावजूद वह नहीं हटे तो उन्हें जबरन पुलिस बस में बैठाकर वहां से हटाया गया। इससे पहले अतिथि अध्यापकों ने बैठक में आंदोलन को तल्ख करने का निर्णय लिया था। दोपहर बाद वे सेक्टर 12 के महापड़ाव स्थल से सीएम कैंप ऑफिस की ओर चल दिए। पुलिस ने अस्पताल रोड से आगे जाने का रास्ता बंद कर दिया था। इस कारण उन्होंने साथ लगती जरनैली कालोनी का रास्ता पकड़ लिया और अलग-अलग रास्तों से बस स्टैंड के पीछे से होते हुए सीएम कैंप ऑफिस जाने का प्लान बना लिया। इन रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेड्स नहीं लगाए थे। अतिथि अध्यापक बस स्टैंड के पीछे पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने जबरन आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया तो पुलिस ने भी जवाब में पत्थरबाजी की। लाठीचार्ज होने के बाद अतिथि अध्यापक तितर-बितर हो गए और कई होटल, बस स्टैंड व शौचालयों में जाकर छिप गए। पुलिस ने उन्हें ढूंढ़-ढूंढ़कर लाठियां भांजते उन्हें खदेड़ दिया। दूसरी ओर करीब 80 अतिथि अध्यापक चतुराई के साथ सीएम कैंप ऑफिस के बिलकुल नजदीक तक पहुंच गए। यहां उन्हें पुलिस ने रोक लिया और पीछे हटाने के लिए फायरबिग्रेड से पानी की तेज बौछारें गिराई गईं। लेकिन प्रदर्शनकारी डिगे नहीं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनके तेवरों को देखते हुए पुलिस ने बस बुलाकर उसमें उन्हें जबरन बैठाया। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए करनाल के साथ ही आसपास के जिलों से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी। 

साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.