Wednesday, May 27, 2015

स्टीयरिंग जाम होने से स्कूल बस पेड़ में घुसी, 20 बच्चे घायल

पिकनिक मनाने के लिए हिसार आ रही भिवानी जिले के भेरा गांव स्थित जगराम पब्लिक स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई। इस सड़क हादसे में बीस छात्र छात्रएं जख्मी हो गईं। घायल होने वाले अधिकतर बच्चे दूसरी, तीसरी चौथी व पांचवीं कक्षा के थे। बच्चों की चीख पुकार से आसपास का इलाका दहल उठा। कई छात्र दहशत के मारे सकते में आ गए। आनन-फानन में घायल बच्चों को ग्रामीण, स्कूल स्टाफ व पुलिस की मदद से सपरा, लाइफ
लाइन व सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में करीब 45 बच्चे सवार थे। हादसे की वजह बस की स्टेयरिंग का लाक होना बताया जा रहा है। जगराम पब्लिक स्कूल के बच्चों को हिसार स्पलेश फन पार्क में पिकनिक मनाने के लिए दो बस से लाया जा रहा था। करीब सवा नौ बजे बच्चे बस में सवार होकर हिसार के लिए पूरे जोश-खरोश से चले थे लेकिन उनकी इस खुशी पर किसी की नजर लग गई। राजगढ़ रोड स्थित गांव भेरियां बस स्टैंड से चंद कदम दूर स्कूल के एक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। बस सड़क किनारे कच्चे में उतर गई व पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। बस में सवार बच्चे अपने साथी को लहूलुहान देख कांप गए। मौके पर कोहराम मच गया। नन्हें मुन्नों का स्कूल ड्रेस खून से लाल हो गया। किसी के सिर में चोट लगी थी तो किसी की नाक पर तो किसी की टांग और छाती पर गंभीर चोट आई थीं। वहीं बुरी तरह से जख्मी हुआ बस का ड्राइवर सतीश मौके पर अचेत हो गया। बस में सवार स्कूल टीचर ललिता भी घायल हो गईं। चालक सतीश और स्कूल के दो छात्र साहिल और मोनिका की हालत गंभीर है। उनका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बचाव के लिए मौके पर जुटे लोग भी घटना देख दंग रह गए।
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.