Monday, March 30, 2015

इधर भी विरोध: परिणाम की मांग को लेकर पात्रों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

जेबीटी 2012-13 का रिजल्ट जारी न होने पर रोहतक में पात्र अध्यापकों ने रविवार को शहर में अर्धनग्न होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र सीटीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपते हुए कहा कि अगर जल्द ही जेबीटी का रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो वह अपने
आंदोलन को तेज करते हुए कोई भी कदम उठा सकते हैं जिसकी जिम्मेदार स्वयं प्रदेश सरकार होगी। प्रदर्शन से पूर्व संघ के सभी सदस्य छोटूराम पार्क में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय तालु ने कहा कि सरकार पात्र अध्यापकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। पंचकूला में अनशन के दौरान 13 जनवरी को मुख्यमंत्री ने उन्हें जल्द ही रिजल्ट जारी करने का आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया था, लेकिन ढाई माह गुजर जाने के बाद भी उनके रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के ओएसडी, शिक्षा मंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री से मुलाकात की थी और अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र भी उन्हें सौंपा था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि जब तक जेबीटी 2012-13 के पात्र अध्यापकों का रिजल्ट जारी नहीं होगा और उनकी तकनीकी जांच प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, तब तक 9870 जेबीटी के पात्र अध्यापकों को भी ज्वाईनिंग नहीं दी जाएगी। उन्हें उम्मीद थी कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा जरूर करेगी, लेकिन समय गुजरता जा रहा है और सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि रिजल्ट जारी न होने के कारण उनका धैर्य जवाब देता जा रहा है और वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुके है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेदार स्वयं प्रदेश सरकार होगी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी शर्ट उतारकर अर्धनग्न अवस्था में सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र सीटीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा।

साभार: जागरण समाचार