Sunday, March 22, 2015

नए सत्र से 1100 नए अध्यापक

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
चंडीगढ़ के 107 सरकारी स्कूलों में नए सत्र (अप्रैल) में 1100 एनटीटी, जेबीटी और टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी जोरों पर है। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी है। अप्रैल मध्य तक नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 1100
पदों के लिए देशभर से 60 हजार युवाओं ने आवेदन किया है और जनवरी, फरवरी में लिखित परीक्षा ली जा चुकी है। विभाग ने लिखित परीक्षा पर अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्शन मांगे हैं। अगले हफ्ते तक आब्जेक्शन दूर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके 15 दिनों के अंदर मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 2009 में शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद इस बार चंडीगढ़ प्रशासन ने इंटरव्यू खत्म कर दिया है। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही भर्ती होगी। 

ओबीसी कोटे के लाभ पर सवाल: सुप्रीम कोर्ट द्वारा जाटों को ओबीसी कोटे से बाहर करने के फैसले से कई युवाओं की मेरिट पर असर पड़ सकता है। ओबीसी कोटे के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जनरल कैटगरी में डाला जा सकता है। मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा तीन जातियों सैनी, रामगढ़िया और राजबहार को ओबीसी लिस्ट में शामिल किया गया है। ऐसे में इन श्रेणी के अभ्यर्थियों को ओबीसी कोटे का लाभ दिए जाने पर भी फैसला होगा। वैसे शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवेदन की तिथि के दिन लागू नियमों को ही लागू किया जाएगा। ओबीसी कोटे का लाभ संबंधी फैसला विशेषज्ञों की राय के बाद ही लिया जाएगा।
आंसर-की में गलत जवाब की शिकायत: शिक्षकों की लिखित परीक्षा की आंसर-की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। काफी अभ्यर्थियों ने सवालों के गलत जवाब होने की शिक्षा विभाग के पास शिकायत भेजी है। सोशल स्टडी की आंसर की में कई जवाब गलत बताए गए हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग के पास आब्जेक्शन भी पहुंचे हैं। टीजीटी हिंदी में भी कई सवालों के जवाब आंसर-की में गलत हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी शिकायतों पर गौर किया जाएगा। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.