Tuesday, January 27, 2015

अमेरिकी डॉलर से ज्यादा ताकतवर है इन ग्यारह देशों की करेंसी



नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
दुनिया भर में डॉलर को सबसे मजबूत मुद्रा के रूप में जाना जाता है। अमेरिकी डॉलर के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के चलते बाकी की रुपये की स्थिति कमजोर नजर आई है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में रुपये में सुधार जरूर देखने को मिला है। डॉलर के सामने रुपया 61.46 अंक तक पहुंच गया है। लेकिन, दिलचस्प बात ये है कि जिस डॉलर के सामने रुपये की स्थिति कमजोर नजर आती है वही डॉलर कई देशों की मुद्राओं के मुकाबले काफी कमजोर है। अमरिकी डॉलर दुनिया भर में व्यापार के लिए काफी अहमियत रखता है। हम आपको बताने जा रहे हैं उन देशों की मुद्राओं के बारे में, जो डॉलर से भी ज्यादा मजबूत हैं। डॉलर के तुलना में इन मुद्राओं के सामने रुपए का स्तर और भी गिर जाता है। आइए जानते हैं कौन से हैं वे देश जिनकी मुद्रा के मुकाबले डॉलर कमजोर नजर आता है:
  1. कुवैत का दीनार: 1 दीनार = 3.39 यूएस डॉलर = 208.06 रुपए
  2. बहरीन की दीनार: 1 दीनार = 2.65 यूएस डॉलर = 162.88 रुपए
  3. ओमान का रियाल: 1 रियाल = 2.60 यूएस डॉलर = 159.51 रुपए
  4. लाटविया का लाट्स: 1 लाट्स = 1.60 यूएस डॉलर = 98.29 रुपए
  5. यूनाइटेड किंगडम का पौंड: 1 पौंड = 1.51 यूएस डॉलर = 92.71 रुपए
  6. फॉकलैंड आइलैंड्स का पौंड: 1 पौंड = 1.51 यूएस डॉलर = 93.06 रुपए
  7. गिब्राल्टर का पौंड: 1 पौंड = 1.50 यूएस डॉलर = 92.20 रुपए
  8. जॉर्डन का दीनार: 1 दीनार = 1.41 यूएस डॉलर = 86.54 रुपए
  9. यूरोपीय संघ का यूरो: 1 यूरो = 1.12 यूएस डॉलर = 69.07 रुपए
  10. आज़रबाइजान का मानत: 1 मानत = 1.27 यूएस डॉलर = 78.25 रुपए
  11. केमैन द्वीप का डॉलर: 1 डॉलर = 1.22 यूएस डॉलर = 74.95 रुपए
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.