Monday, March 31, 2014

फसली अवकाश 5 से 14 अप्रैल को होंगे

हरियाणा के सभी सरकारी तथा प्राइवेट (एडिड/ अनएडिड) सभी विद्यालयों में 5 अप्रैल 2014 से 14 अप्रैल 2014 तक फसली अवकाश की घोषणा आज संयुक्त निदेशक के पत्र क्रमांक 19/9-14/ SE (4) द्वारा की गयी है। इससे पूर्व शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र में बालकों की नियमित उपस्थिति को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ये अवकाश स्थगित करते हुए 22 मई से 31 मई तक करके जून में होने वाले ग्रीष्मावकाश के साथ समायोजित करने का निर्णय लिया था, परन्तु आम चुनाव में अध्यापकों की ड्यूटी और 12 से 14 अप्रैल की लगातार छुट्टियों को मद्देनजर रखते हुए विभाग ने फैसला बदला और समय की बचत करते हुए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। 

For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE

Friday, March 28, 2014

1652 Assistant Professors in Uttar Pradesh (Last date 21/04/14)



Name of the Post: Assistant Professor (Lecturer) in various subjects
Total no. of Posts: 1652 posts (UR-826, OBC-449, SC-348, ST-29) (PH-49) (Freedom Fighter-33)
Pay Scale: Rs. 15600-39100 GP 6000/-

Pilot/ Observer in Indian Navy (Last date 11/04/14)



Name of the Post: Pilot/Observer (Short Service Commissioned Officer) (Male/ Female)
Total no. of Posts: Not defined.
Pay Scale: Rs. 15600-39100 GP 54000/-
Commencement of Course: December – 2014
Location: Aviation Cadre of Executive Branch, Indian Navy.  

Hindi Translators/ Pradhyapak through Staff Selection Commission (Last date 18/04/14)



Name of the Post (Location): Junior Hindi Translators (in Subordinate Offices) and Hindi Pradhyapak (Central Hindi Training Institute) and Senior/ Junior Translators in Ministry of Defence under India Govt.
Total no. of Posts: Not defined.
Pay Scale: Rs. 9300-34800 GP 4200/- or 4600/- or 4800/-

281 Officer/ Office Assistants in Madhya Bihar Gramin Bank (Last date 11/04/14)

Name of the Post: Officer Scale – I, II, II and Office Assistant (Multipurpose)
Total no. of Posts: 281 Posts (Officer Scale I-01, General Banking Officer Scale II-14, Officer Scale I-108, Office Assistant Multipurpose-158)
Location: Madhya Bihar Gramin Bank.

Wednesday, March 26, 2014

सर्दी खांसी जुकाम का घरेलू इलाज

साभार: आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज 
बदलते मौसम में थोड़ी बहुत लापरवाही अथवा वायरस के कारण खांसी, जुकाम, एलर्जी हो जाना एक सामान्य समस्या है जो हमारी दिनचर्या को कुप्रभावित कर देता है। और फिर राहत पाने के लिए हम तरह तरह की खतरनाक दवाएं लेकर शरीर का नुक्सान कर बैठते हैं। आज हम कुछ घरेलू नुस्खों की चर्चा करते हैं जिनसे बिना किसी साइड इफैक्ट के आप इन रोगों से निजात पा सकते हैं: 

सावधान: बाजार में बिकने वाला आयोडीन युक्त नमक है खतरनाक

साभार: आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज 
प्राकृतिक नमक हमारे शरीर के लिये बहुत जरूरी है। परन्तु टेलीविजन आदि पर भ्रामक प्रचार और विज्ञापनों के चलते हम सब घटिया किस्म का आयोडीन युक्त समुद्री नमक खाते हैं। यह बात आप सबको शायद आश्चर्यजनक लगे, पर यह एक हकीकत है। नमक विशेषज्ञों का कहना है कि भारत मे अधिकांश लोग समुद्र से बना नमक खाते हैं जो कि शरीर के लिए हानिकारक और जहर के समान है। समुद्री नमक तो अपने आप मे

संतरे के छिलके के अद्भुत गुण

साभार: आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज 
संतरा विटामिन सी का एक बहुत अच्छा स्रोत है। आमतौर पर जब हम संतरे को खाते हैं तो हम उसके छिलके को फेंक देते हैं या कभी कभी उसके छिलके का उपयोग एक दूसरे की आंखों में डालने व रुलाने के लिए मस्ती में करते हैं जो एक तरह से एक उपयोगी चीज का नुकसान करना ही कहलाएगा। संतरे का छिलका इतना उपयोगी है कि जब आप इसके गुण जान जाएंगे तो कभी इसके छिलके फेंकना नहीं चाहेंगे।

Monday, March 24, 2014

2892 Sub Inspectors and ASIs in various CAPFs of India (Last date 09/04/14)



Name of the Post: Sub Inspector/ Assistant Sub-Inspector (Male/ Female)
Total no. of Posts: Sub Inspector: 2328 posts (CRPF-194, CISF-1023, ITBP-138, SSB-70, BSF-772, Delhi Police-131); Assistant Sub Inspector: 564 Posts in CISF
Pay Scale: Sub Inspector: Rs. 9300-34800 GP 4200/-; ASI: Rs. 5200-20200 GP 2800/-

Apply for Engineering Services Examination – 2014 (Last date 21/04/14)



Name of the Examination: Engineering Services Examination – 2014
Total no. of Posts: 582 Posts
Selection Process: Through Union Public Service Commission (UPSC)

Apply for Combined Medical Services Examination – 2014 (Last date 21/04/14)



Name of the Examination: Engineering Services Examination – 2014
Total no. of Posts: Not defined.
Selection Process: Through Union Public Service Commission (UPSC)

842 Assistant Executive Engineers and other jobs in ONGC (Last date 09/04/14)



Name of the Post: Assistant Executive Engineer (AEE) and others
Total no. of Posts: AEE: 548 Posts (Cementing-31, Civil-10, Drilling-110, Electrical-47, Electronics-18, Environment-06, Instrumentation-23, Mechanical-72, Production-217, Reservoir-14); Assistant Legal Adviser-06; Chemist-74; Finance & Accounts Officer-42; Fire

96 Teaching and Non-Teaching positions in Jawahar Lal Nehru University, New Delhi (Last date 09/04/14)



Name of the Post: Various Teaching and Non Teaching positions
Total no. of Posts: Deputy Registrar-02, Section Officer-11, Personal Assistant-11, Professor-13, Associate Professor-27, Assistant Professor-32
Location: Jawaharlal Nehru University (JNU), New Delhi.

339 Management Trainees in Coal India Limited (Last date 14/04/14)



Name of the Post: Management Trainee
Total no. of Posts: 339 Posts (Environment-72, Sales & Marketing-31, Personnel-26, Finance -73, Community Development-120, Materials Management-17)
Pay Scale: Initially Rs. 20600-46500/- and after training Rs. 24900-50500/-

128 Teaching positions in NIT Silchar (Last date 03/04/14)

Name of the Post: Professor/ Associate Professor/ Assistant Professor
Total no. of Posts: 128 posts (Professor-25, Associate Professor-55, Assistant Professor-48)
Location: National Institute of Technology (NIT), Silchar (Assam)

Thursday, March 20, 2014

मटके के लाभ

क्या कारण है की गर्मी शुरू होते ही सभी प्रकार के बेक्टीरिया और वायरस क्रियाशील हो जाते है और मलेरिया, टायफोइड, जोंडिस, डायरिया, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियाँ फ़ैल जाती है? इसका मुख्य कारण है पित्त का बढना। इसलिए पित्त को सम रखो और इन सब बीमारियों से बचो। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। जीरा, धनिया, सौंफ, हिंग, अजवाइन, लौकी, कच्चा नारियल, बेल, गाय

पेट में गैस बनना: कारण और निवारण

उदर-वायु एक आम तथा कभी न कभी हर किसी को होने वाली समस्या है। पेट गैस को अधोवायु भी कहते हैं। यह तब होती है जब शरीर में भारी मात्रा में गैस भर जाती है। इसे पेट में रोकने से कई बीमारियां हो सकती हैं, जैसे एसिडिटी, कब्ज, पेटदर्द, सिरदर्द, जी मिचलाना, बेचैनी आदि। पेट में

Schedule for General Elections - 2014

भारत में सोलहवीं लोक सभा के चुनाव 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 तक प्रस्तावित हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग ने

Wednesday, March 19, 2014

एचसीएस की तिथि बढ़ी, 24 तक करें आवेदन



हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एचसीएस के 55 पदों के लिए आवेदन करने कि अंतिम तिथि अब 18 मार्च 2014 से बढ़ा कर 24 मार्च 2014 कर दी है। ऑनलाइन आवेदनों में सर्वर कि समस्या के चलते आयोग ने यह फैसला लिया है। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। निर्धारित फीस भरने की भी तिथि

Tuesday, March 18, 2014

मुलेठी - प्रकृति का वरदान

मुलेठी जिसे ज्येष्ठी मधु भी कहा जाता है, एक बहुत ही गुणकारी और सुलभ औषधि है। मुलेठी के प्रयोग करने से न सिर्फ आमाशय के विकार बल्कि गैस्ट्रिक अल्सर के लिए फायदेमंद है। इसका पौधा 1 से 6 फुट तक होता है। यह मीठा होता है इसलिए इसे ज्येष्ठीमधु भी कहा जाता है। असली मुलेठी अंदर से पीली, रेशेदार एवं हल्की गंधवाली होती है। यह सूखने पर अम्ल जैसे स्वाद की हो जाती है। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।  मुलेठी की जड़ को उखाड़ने के

प्रवेश उत्सव का यह होगा शेड्यूल

हरियाणा द्वारा 23 मार्च को शहीदी दिवस पर प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव का आयोजन करेगा। इस आयोजन में बच्चों के अभिभावको, एसएमसी, पीटीए, स्कूल मुखिया आदि शामिल होंगे। इस दिन जहां बच्चों के परिणाम घोषित किए जाएंगे वही इस दिन से ही नए साल के बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। 24 से

अब मिलेंगे 16 की बजाय 10 व्यंजन

सरकारी स्कूलों में नए सत्र से बच्चों को मिड डे मील भी नया मिलेगा। बच्चों के लिए यह नया जरूर होगा, लेकिन गत वर्ष की तुलना में मैन्यू में व्यंजनों की संख्या कम हो गई है। पहले जहां 16 व्यंजनों का स्वाद बच्चे चखा करते थे अब उन्हें दस व्यंजन ही मिलेंगे। नए मैन्यू के हिसाब से बच्चों को खीर नहीं मिलेगा। दूध से बना कोई भी व्यंजन अब मिड डे मील में नहीं मिलेगा। दूध में बनने वाले सैवया को भी मैन्यू से बाहर का रास्ता

भोजन करने सम्बन्धी कुछ जरुरी नियम

भोजन हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। बिना भोजन के हम जीवित रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसीलिए भारतीय संस्कृति में भोजन कि तुलना देवता से की जाती रही है। भोजन करने के कुछ नियम भी वर्णित किये गए हैं, जिनका पालन करने से निश्चित रूप से ही भोजन से मिलने वाले लाभ द्विगुणित हो जाते हैं। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। आइये कुछ ऐसे ही नियमों कि चर्चा करते हैं: 

प्रवेश उत्सव के लिए मिलेगा 600 रुपये का बजट

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 23 मार्च को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके आयोजन हेतु एसएमसी खाते में 600 रुपये दिए गए हैं। उत्सव के दिन स्कूल से कोई गैर हाजिर नहीं रहेगा। प्रवेश उत्सव में कोताही बरतने पर स्कूल इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्कूली शिक्षण संस्थानों में एक पखवाड़ा के बाद नया शैक्षणिक सत्र 2014-15 शुरू होगा। निदेशालय से लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रवेश उत्सव की

अब ग्यारहवीं में दाखिले के लिए होगा टेस्ट

कक्षा दसवीं से आगे निकल कर ग्यारहवीं की पढ़ाई अब किसी की थोप के आधार पर नहीं होगी। बल्कि विद्यार्थी का रूख जिस दिशा में अधिक होगा और जहां विद्यार्थी के अंक उसका साथ देंगे। उसका दाखिला उसी विषय में होगा। सीबीएसई की ओर से इस बाबत प्लान बनाकर सभी स्कूलों को 11वीं के टेस्ट की तैयारी करने को कह दिया है। इस टेस्ट में स्टूडेंट्स अपनी चॉइस का मेनस्ट्रीम सब्जेक्ट लेने के लिए अपनी क्षमता

Sunday, March 16, 2014

गुलकंद से उपचार एव बनाने की विधि

गुलकंद एक आयुर्वेदिक टॉनिक है। गुलाब के फूल की भीनी-भीनी खुशबू और पंखुड़ियों के औषधीय गुण से भरपूर गुलकंद को नियमित खाने पर पित्त के दोष दूर होते हैं तथा इससे कफ में भी राहत मिलती है। गर्मियों के मौसम में गुलकंद कई तरह के फायदे पहुंचाता है। गुलकंद कील मुहांसो को दूर करता है और रक्त शुद्ध करता है, हाजमा दुरुस्त रखता है और आलस्य दूर करता है।

बेर - एक औषधि के रूप में

बेर बहुत ही उपयोगी और पोषक तत्वों से भरपूर फल है। बेर को अधिकतर लोग बचपन में तो बहुत पसंद करते हैं, लेकिन बड़े होने पर खट्टेपन के कारण इसे नहीं खाते हैं। साथ ही, एक बड़ा कारण यह भी है कि लोग इसके गुणों से अनजान हैं। बेर में कार्बोज, प्रोटीन, वसा, थाईमिन, राईबोफ्लेविन, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस आदि पोषक तत्व उपस्थित होते हैं। चलिए आज जानते हैं बेर खाने से होने वाले कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में।

अनुपयोगी कुछ भी नहीं (Nothing is useless in world)

एक राजा था। उसने आज्ञा दी कि संसार में इस बात की खोज की जाय कि कौन से जीव-जंतु निरुपयोगी हैं। बहुत दिनों तक खोज बीन करने के बाद उसे जानकारी मिली कि संसार में दो जीव जंगली मक्खी और मकड़ी बिल्कुल बेकार हैं। राजा ने सोचा, क्यों न जंगली मक्खियों और मकड़ियों को ख़त्म कर दिया जाए। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। इसी बीच उस राजा पर

पाप का अन्न (लघु कथा)

एक नवयुवक साधु अपने गुरु के पास रहकर साधना करता था। वह नित्य निकट के गाँवोँ से भिक्षा माँगने जाता और भिक्षा मेँ मिले अन्न से उदरपूर्ति करता। एक दिन जब वह भिक्षा माँगने निकला तो किसी ने उसे बताया कि पास के नगर मे एक व्यक्ति ने आज साधुओँ के भण्डारे का आयोजन किया है, तुम भी वहीँ प्रसाद पा सकते हो। यह सुनकर वह साधु वहाँ पहुँचा और भोजन करके आ गया।

जीरा (मसाला एक गुण अनेक)

जीरा एक ऐसा मसाला है जिसके छौंक से दाल और सब्जियों का स्वाद बहुत बढ़ जाता है। चाट का चटपटा स्वाद भी जीरे के बिना अधूरा सा लगता है। अंग्रेजी में इसे क्यूमिन कहा जाता है। इसका वानस्पतिक नाम क्यूमिनम सायमिनम है। यह पियेशी परिवार का एक पुष्पीय पौधा है। मुख्यत: पूर्वी भूमध्य सागर से लेकर भारत तक इसकी पैदावार अधिक होती है। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।

शहद का सेवन कब करें, कब नहीं

शहद आयुर्वेद में वर्णित सर्वोत्तम औषधियों में से एक है। शहद कभी खराब नहीं होता। यह पका पकाया भोजन है और तुरंत ऊर्जा देने वाला है, पर इसे लेते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिएआप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। 
  1. अमरुद, गन्ना, अंगूर और खट्टे फलों के साथ शहद अमृत के सामान है। 

किस पत्नी से प्रेम करें?

एक आदमी की चार पत्नियाँ थी। वह अपनी चौथी पत्नी से बहुत प्यार करता था और उसकी खूब देखभाल करता व उसको सबसे श्रेष्ठ देता। वह अपनी तीसरी पत्नी से भी प्यार करता था और हमेशा उसे अपने मित्रों को दिखाना चाहता था। हालांकि उसे हमेशा डर था की वह कभी भी किसी दूसरे इंसान के साथ भाग सकती है।

Saturday, March 15, 2014

हार्ट अटैक का सीधा सरल उपाय

हार्ट अटैक आज के भाग दौड़ और तनावपूर्ण जीवन की एक गम्भीर बीमारी है। लोग लाखों रुपये खर्च कर इस बीमारी का इलाज करवाते हैं, परन्तु आयुर्वेद में एक बड़ा ही सरल और सहज प्राकृतिक उपाय है जो 99% ब्लॉकेज को भी दूर कर देता है और वह उपाय है पीपल का पत्ता। आइये जानें कैसे:
आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। 
इलाज की विधि: पीपल के 15 पत्ते लें जो कोमल गुलाबी कोंपलें न हों, बल्कि पत्ते हरे, कोमल व भली प्रकार

3091 Assistant Teachers in Uttarakhand (Last date 31/03/14)



Name of the Post: Assistant Teacher
Total no. of Posts: 3091 Posts (Hindi/ English/ Sanskrit/ Maths/ Science/ Samanya/ Art/ Physical Education/ Music /Home Science/ Commerce/ Urdu/ Bengali/ Punjabi).
Pay Scale: Rs. 9300-34800 GP 4600/-
Location: Uttarakhand Board of Technical Education (UBTER)