Wednesday, April 30, 2014

हर स्कूल की बनेगी ईमेल, अध्यापक नहीं मार सकेँगे फरलो

हरियाणा के सरकारी स्कूलों के अध्यापक अब डाक देकर आने का बहाना बनाकर स्कूल से गायब नहीं हो पाएंगे। हरियाणा शिक्षा विभाग ने अध्यापकों को नियमित व समय और ड्यूटी के प्रति पाबंद बनाने की कड़ी में एक आदेश जारी कर सभी स्कूल मुखियाओं को अपने इमेल आईडी बनाने को कहा है और इसी के माध्यम से पत्राचार करने को निर्देश दिये हैं। इसे शिक्षा विभाग का हाईटेक होना कहें या फिर ऐसे अध्यापकों पर

नौंवीं से बारहवीं ही पढाना होगा पीजीटी को

सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करें, इसके लिए शिक्षा विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। इस बार स्कूलों में जहां पुस्तकें समय पर पहुंची तो वहीं इन पुस्तकों को पढ़ाने को लेकर सरकारी स्कूलों में विवाद पैदा हो गया। पीजीटी अध्यापकों ने साफ कह दिया था कि वो नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को नहीं पढ़ाएंगे। क्योंकि इन कक्षाओं को मास्टर और सीएंडवी अध्यापक पढ़ाते हैं। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को एक पत्र आया है, जिसे देखकर पीजीटी अध्यापकों को करारा झटका लगा है।

Tuesday, April 29, 2014

जेबीटी भर्ती मामले में गेंद सरकार के पाले में, अगली तारीख 19 मई


वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी मामले में एकल बैंच के आदेश पर रोक जारी हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को समाधान निकालने का दिया आदेश पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस जसबीर सिंह की खंडपीठ ने वर्ष 2000 में नियुक्त 3206 जूनियर बेसिक ट्रेंड टीचर्स (जेबीटी) में से 2985 शिक्षकों की नियुक्ति करने के एकल बैंच के आदेश पर रोक को जारी रखते हुए अगली सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी। सोमवार को बैंच ने प्रभावित जेबीटी

ककड़ी - सलाद से कहीं आगे

साभार: आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज 
आजकल ककड़ी का मौसम है। आम तौर पर हम कच्ची ककड़ी ही सलाद इत्यादि के रूप में खाते हैं। कच्ची ककड़ी में आयोडीन पाया जाता है। ककड़ी बेल पर लगने वाला फल है। गर्मी में पैदा होने वाली ककड़ी स्वास्थ्यवर्ध्दक तथा वर्षा व शरद ऋतु की ककड़ी रोगकारक मानी जाती है। ककड़ी स्वाद में मधुर, मूत्रकारक, वातकारक, स्वादिष्ट तथा पित्त का शमन करने वाली होती है। उल्टी, जलन, थकान, प्यास, रक्तविकार, मधुमेह में ककड़ी फ़ायदेमंद हैं। ककड़ी के अत्यधिक सेवन से अजीर्ण होने की शंका रहती है, परन्तु भोजन के साथ ककड़ी का सेवन करने से अजीर्ण का शमन होता है।
आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे

हर मुश्किल के पीछे छुपा है एक नया रास्ता

साभार: आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज 
बहुत समय पहले की बात है, किसी गाँव में एक किसान रहता था। उस किसान की एक बहुत ही सुन्दर बेटी थी। दुर्भाग्यवश, गाँव के जमींदार से उसने बहुत सारा धन उधार लिया हुआ था। जमींदार बूढा और कुरूप था । किसान की सुंदर बेटी को देखकर उसने सोचा क्यूँ न कर्जे के बदले किसान के सामने उसकी बेटी से विवाह का प्रस्ताव रखा जाये। जमींदार किसान के पास गया और उसने कहा – तुम अपनी बेटी का विवाह मेरे साथ कर दो, बदले में मैं तुम्हारा सारा कर्ज माफ़ कर दूंगा। जमींदार की बात सुन कर किसान और किसान की बेटी के होश उड़ गए। तब जमींदार ने कहा – चलो गाँव की पंचायत के पास चलते हैं और जो निर्णय वे लेंगे उसे हम दोनों को ही मानना होगा। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।

इस बार सितम्बर में हो सकता है एचटेट


अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी साल सितंबर में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हो सकती है। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पूरा प्रपोजल तैयार कर लिया है। बोर्ड प्रशासन इस परीक्षा के लिए लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद इस प्रपोजल को स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसी साल फरवरी में एचटेट परीक्षा ली थी। मगर, उस समय गहरी धुंध के कारण कई परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाए थे। वहीं मार्च और अप्रैल में शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के कारण एचटेट परीक्षा नहीं करा सकता। इसी प्रकार अक्टूबर में भी इन कक्षाओं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं होती हैं। दूसरी ओर दिसंबर और जनवरी में भी धुंध और सर्दी के कारण एचटेट परीक्षा का सफल संचालन नहीं कराया जा सकता। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड प्रशासन ने आगामी एचटेट परीक्षा इसी साल सितंबर के बीच में ही कराने का प्लान बनाया है। इस बारे में बोर्ड प्रशासन का मानना है कि इसके बाद बोर्ड को 10वीं और 12वीं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं करानी होती हैं। वहीं एचटेट परीक्षा की तैयारियों के लिए बोर्ड प्रशासन को कम से कम दो महीने का समय चाहिए। वहीं जून के मध्य से लेकर जुलाई और अगस्त में बोर्ड प्रशासन के पास काम का बोझ नहीं होता। इसलिए भी बोर्ड ने इस बार एचटेट परीक्षा सितंबर में ही कराने का फैसला लिया है। इस बारे में बोर्ड प्रशासन ने अपनी ओर से प्लान का खाका तैयार कर लिया है। अब इसे लोकसभा चुनावों के परिणामों के बाद स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। इसलिए उम्मीद है कि बोर्ड प्रशासन जून के मध्य से ही इस परीक्षा की तैयारियों में लग जाएगा। बोर्ड सचिव डॉ. जे गणेशन का कहना है कि लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद हम इस प्रपोजल को स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजेंगे। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद हम इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देंगे।

साभार: विभिन्न समाचार पत्र  

For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE
 

सेवाकाल में हायर क्वालिफिकेशन प्राप्त करने पर मिलेनेगे दो अतिरिक्त इन्क्रीमेंट

हरियाणा सरकार ने सेवा के दौरान कार्य क्षेत्र से संबंधित उच्च कौशल या डिग्री प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग ने सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, सभी विभाग अध्यक्षों, मंडलायुक्तों, रजिस्ट्रार पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट, सभी उपायुक्तों एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) तथा सभी बोर्ड, निगमों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखकर इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। पत्र के अनुसार वेतन संशोधन कमेटी ने सरकारी कर्मचारियों को सेवा के दौरान प्रासंगिक उच्च कौशल प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के मद्देनजर यह सुझाव दिया था। नई व्यवस्था के अनुसार डिग्री पाने वाले कर्मचारियों को दो अतिरिक्त वेतन

Monday, April 28, 2014

Apply for J&K Administrative Services Examination (Last date 12/06/14)



Name of the Examination: Combined Competitive Examination for J&K Administrative Services
Name of the Post: J&K Administrative/ Police/ Accounts Service
Total no. of Posts: 51 Posts (J&K Administrative Service-33, J&K Police Service-16, J&K Accounts Service-02)

Apply for UP PSC Combined State/ Lower Subordinate Services Examination (Last date 26/05/14)



Name of the Examination: Combined State / Lower Subordinate Services Examination – 2014
Name of the Post: Assistant Accounts Officer (Treasury), Treasury Officer/Account Officer (Treasury), Commercial Tax Officer, District Minority Welfare Officer, District Food Marketing Officer, Assistant Commissioner (Commercial Tax), Executive Officer (Panchayati

27 Assistant Public Prosecutors in Delhi (Last date 07/05/14)



Name of the Post: Assistant Public Prosecutor
Total no. of Posts: 27 Posts (Contractual)
Pay Scale: Sub Inspector: Rs. 9300-34800 GP 4600/-
Location: Directorate of Prosecution, Government of NCT Delhi.

Officers recruitment in Logistics and Education branch of Indian Navy (Last date 09/04/14)



Name of the Post: Permanent Service Commissioned (PSC) Officer in Logistics Cadre/ Short Service Commission (SSC) Officer in Education Branch and Air Traffic Control (ATC)
Commencement of Course: December-2014
Location: Logistics Cadre/ Education Branch and Air Traffic Control (ATC) under Indian Navy

Monday, April 14, 2014

Traffic Police Jaipur Traffic awareness video.



आमतौर पर भारतीयों की ट्रैफिक सेंस के बारे में सुना जाता है कि भारत के लोग सड़क पर चलते समय काफी उतावलापन दिखाते हैं और यातायात नियमों को दरकिनार कर दुर्घटनाएं करने में भी अव्वल हैं। यही कारण है कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले या घायल होने वाले लोगों की संख्या के मामले में भारत अग्रणी है। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। छोटे-बड़े शहरों में देखा जाता है कि बहुत से लोग ट्रैफिक लाइट की अनदेखी करते हुए यूं लाल बत्ती को क्रॉस

Sunday, April 13, 2014

65 Associate Professors in Maharashtra Engineering Colleges (Last date 16/04/14)



Name of the Post: Associate Professor
Total no. of Posts: 65 Posts (Self-Motivating Engineering-04, Information Technology-05, Computer Engineering-05, Architecture-05, Molecule Electrical Engineering-08, Electrical-10, Device Engineering-20, Instrumentation Engineering-08)

260 Police Sub Inspectors in Maharashtra Police (Last date 21/04/14)



Name of the Post: Police Sub Inspector
Total no. of Posts: 260 Posts
Pay Scale: Rs. 15600-39100 GP 5400/-
Location: Maharashtra Police

136 Assistant Commandants in Central Armed Police Forces (Last date 12/05/14)



Name of the Examination: Central Armed Police Forces (CAPF) Assistant Commandants Examination – 2014
Name of the Post: Assistant Commandant (Male/ Female)
Total no. of Posts: 136 Posts (BSF-68, CRPF-28, CISF-40)

200 Office Assistants in Sarv Haryana Gramin Bank (Last date 24/04/14)



Name of the Post: Office Assistant (Multipurpose)
Total no. of Posts: 200 Posts (UR-103, OBC-56, SC-41)
Pay Scale: Rs. 7200-19300/-
Location: Sarva Haryana Gramin Bank (SHGB)

Sunday, April 6, 2014

अपने सामर्थ्य को पहचानिये, आप बहुत ऊंचे उड़ने के लिए बने हैं


साभार: राजीव दीक्षित जी के पेज से
बहुत समय पहले की बात है। एक राजा को उपहार में किसी ने बाज के दो बच्चे भेंट किये। वे बड़ी ही अच्छी नस्ल के थे और राजा ने कभी इससे पहले इतने शानदार बाज नहीं देखे थे। राजा ने उनकी देखभाल के लिए एक अनुभवी आदमी को नियुक्त कर दिया। जब कुछ महीने बीत गए तो राजा ने बाजों को देखने का मन बनाया, और उस जगह पहुँच गए जहाँ उन्हें पाला जा रहा था।
आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।  राजा ने देखा कि

अपनी कार्यकुशलता ऐसे परखें

साभार: कुलविंदर कथूरिया
ग्यारह वर्ष का एक छोटा सा लड़का एक दवाई कि दुकान में गया और उसके मालिक से एक फ़ोन मिलाने की आज्ञा ली। फिर उसने एक बड़ा सा बक्सा खिसकाया और उस पर चढ़ गया जिससे कि वह ऊपर रखे हुए फ़ोन तक पहुँच सके। दुकान का मालिक चुपचाप उस लड़के कि बातचीत सुनने लगा। बालक ने एक महिला को फ़ोन मिलाया और बोला, "क्या आप मुझे अपना बगीचा और लॉन काटने का काम दे सकती हैं ?" आप

सर्दी जुकाम ठीक करें बिना दवाई के

बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम होते ही अक्सर लोग कोल्डारिन वगैरह जैसी अंग्रेजी दवाएं खाकर उसे रोक देते हैं। क्या ऐसा करना उचित है? इसी विषय पर थोड़ी चर्चा हो जाये।आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। दरअसल सर्दी जुकाम शरीर की एक स्वाभाविक सफाई क्रिया है। हम रोज कोई न कोई कफकारक पदार्थ खाते हैं, इससे शरीर में कफ बढ़ता रहता है। जब कफ ज्यादा मात्रा में शरीर मे जमा हो जाता है, तो शरीर इसकी सफाई शुरू करता है। यह सफाई प्रक्रिया ही सर्दी है। यह कोई बीमारी नहीं है इसलिए दवा खाने की जरूरत नहीं है। सर्दी-जुकाम के माध्यम

1837 Probationary Officers in State Bank of India (Last date 25/04/14)



Name of the Post: Probationary Officer
Total no. of Posts: 1837 posts (UR-758, OBC-405, SC-235, ST-439) (PH-60)
Pay Scale: Rs. 14500-25700/-

496 Constables (Tradesman) in ITBP (Last date 15/05/14)



Name of the Post: Constable (Tradesman)
Total no. of Posts: 496 Posts [Tailor (Male/ Female)-32, Gardener-09, Cobbler-23, Water Carrier-123, Safai Karamchari-99, Cook-115, Washerman-48, Barber-47]
Pay Scale: Rs. 5200-20200 GP 2000/-