Wednesday, September 26, 2012

राजस्थान के नवनियुक्त थर्ड ग्रेड अध्यापकों को गाँव में ही देनी पड़ेगी सेवा

राजस्थान में जिला परिषद के माध्यम से भर्ती हुए थर्ड ग्रेड शिक्षकों को अब काफी लंबे समय तक गांवों में ही नौकरी करनी पड़ेगी। पहले पांच साल तक नवनियुक्त शिक्षकों का स्कूल नहीं बदला जाएगा। इसके साथ ही इन शिक्षकों का ट्रांसफर जिला परिषद व पंचायत समिति क्षेत्र से बाहर कदापि नहीं किया जाएगा। ऐसे में इन्हे अपनी शेष नौकरी ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में ही करनी होगी। गौरतलब है कि थर्ड ग्रेड शिक्षक के सेकंड लेवल के 413 पदों व फर्स्ट लेवल पर करीब 200 पदों पर भर्ती प्रकिया पूरी हो चुकी है व नियुक्ति की जा रही है। पंचायतीराज के तहत अभी लेवल एक व लेवल दो की शिक्षक भर्ती हो रही हैं। यह सभी शिक्षक जिला परिषद व पंचायतीराज के अधीन होने के कारण इन सभी को ग्रामीण क्षेत्र में ही
अपनी सेवाएं देनी होंगी। उन्हें शहर में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। इसके लिए सरकार की और से आदेश जारी किया गया है।

स्रोत:  दैनिक भास्कर समाचार