Tuesday, June 12, 2012

हरियाणा में अध्यापकों की ट्रांसफर का रास्ता हुआ मुश्किल

हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल के बयान के अनुसार अब हरियाणा के अध्यापकों को तबादले के लिए लम्बे समय तक इन्तजार करना पड़  सकता है । उल्लेखनीय है की हरियाणा सरकार ने 1 जून से 30 जून तक सभी विभागों के कर्मचारियों की ट्रांसफर के लिए सम्बद्ध मंत्री को प्राधिकृत किया है । शिक्षा मंत्री ने कल जारी एक बयान में कहा कि बच्चों की पढ़ाई  को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि  अध्यापकों की ट्रांसफर कम से कम की जाएगी और वह भी केवल ऐसे मामलों में की जाएगी जहाँ ट्रांसफर करना अति आवश्यक होगा । उन्होंने अध्यापकों से अपील भी की है कि वे अनावश्यक रूप से तबादले के लिए आवेदन न करें । गौरतलब है कि काफी लम्बे समय से हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक ट्रांसफर खुलने के इन्तजार में थे, ट्रांसफर भी खुली परन्तु बहुत जल्दी ही शिक्षा मंत्री के इस बयान ने शिक्षकों को निराश कर दिया है ।