Saturday, June 30, 2012

हरियाणा ओपन की परीक्षा पास करने के लिए अब 36 चांस

हरियाणा ओपन स्कूल के परीक्षार्थियों को अब परीक्षा पास करने के लिए अब तीन साल में केवल छः नहीं बल्कि पूरे 36 मौके मिलेंगे। यह परीक्षार्थी पर निर्भर करेगा कि वह कब और कौन सा अवसर चुनना चाहता है। यह ओपन स्कूल की और से   के लिए नयी आन डिमांड परीक्षा प्रणाली है। यदि किसी परीक्षार्थी की दसवीं या  की परीक्षा में कम्पार्टमेंट आ जाती है तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा का छः  तक इन्तजार नहीं करना पड़ेगा और न ही तीन साल में केवल छः चांस  के बंधन  में बंधना पड़ेगा । नयी प्रणाली से इस तरह की समस्या ख़त्म हो जाएगी । इसके तहत हर महीने परीक्षा करवाई जाएगी। यदि आप अप्रैल में परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं हैं तो आप वही परीक्षा मई, जून, जुलाई या जब मन करे तब दे सकते हैं।
महीने  के अंतिम सप्ताह में होगी परीक्षा: नयी प्रणाली के तहत आन डिमांड परीक्षा हर महीने के अंतिम सप्ताह में मंगलवार व बुधवार को आयोजित की जाएगी जिसका समय सुबह 10.30 से दोपहर 1.30  तक रहेगा । यदि कोई परीक्षार्थी को प्रक्टिकल परीक्षा देनी है तो उसी दिन बोर्ड मुख्यालय पर परीक्षा होगी जिसका समय दोपहर 2.30 बजे होगा । प्रत्येक विषय की फीस 250/- रुपये होगी, प्रक्टिकल विषय की फीस 50/- अतिरिक्त लगेगी। फीस ऑनलाइन ही भरी जाएगी।